अमिताभ बच्चन प्रो कबड्डी लीग की ओपनिंग सेरेमनी में गाएंगे राष्ट्रगान
प्रो कबड्डी लीग यानि पीकेएल के प्रमोशन के लिए 'ले पंगा' सॉन्ग को अपनी आवाज देने के बाद मेगास्टार अमिताभ बच्चन अब इसकी ओपनिंग सेरेमनी में राष्ट्रगान भी गाएंगे। उन्होंने अपने ब्लॉग पर इस बारे में जानकारी दी है।
By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Sat, 18 Jul 2015 09:58 AM (IST)
मुंबई। प्रो कबड्डी लीग यानि पीकेएल के प्रमोशन के लिए 'ले पंगा' सॉन्ग को अपनी आवाज देने के बाद मेगास्टार अमिताभ बच्चन अब इसकी ओपनिंग सेरेमनी में राष्ट्रगान भी गाएंगे। उन्होंने अपने ब्लॉग पर इस बारे में जानकारी दी है।
सलमान बोले, शादी के लिए कोई नहीं मुझ पर डाल रहा दबाव उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा है, 'यह गर्व की अनुभूति है। प्रो कबड्डी की ओपनिंग सेरेमनी में मुझे ऐसा करने के लिए कहा गया। मुंबई में पहला गेम होना है। इस टूर्नामेंट के माध्यम से सभी खेलों के लिए यह किया जाएगा। इसमें कई बड़े नाम मेरे साथ होंगे। यह एक शानदार अनुभव होगा, जो हम सभी को होगा। इसमें राष्ट्रीय सम्मान, राष्ट्रीय एकजुटता, राष्ट्रीय पहचान की बात शामिल होगी।'एक्टर के साथ महिला आइपीएस अफसर की फोटो पर मचा बवाल
अमिताभ बच्चन ने कहा कि राष्ट्रगान को गाने और सुनने के दौरान हमेशा गर्व की अनुभूति होती है। उन्होंने इस साल की शुरुआत में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक स्पेशल म्यूजिक वीडियो के लिए राष्ट्रगान गाया था। पीकेएल में 60 गेम होंगे, जो अाठ शहरों में 37 दिनों तक खेले जाएंगे।