Move to Jagran APP

बर्थडे स्पेशलः जानिए ऐश्वर्या राय का पर्सनल और प्रफेशनल सफर

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन आज 42 साल की हो गई हैं। 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज जीतकर आईं थी ऐश्वर्या। खूबसूरती के दम पर उन्होंने न सिर्फ फिल्में हासिल की बल्कि टैलेंट के दम पर अलग मुकाम भी बनाया। ऐश्वर्या के बर्थडे के खास मौके पर

By Monika SharmaEdited By: Updated: Sun, 01 Nov 2015 12:43 PM (IST)

मुंबई। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन आज 42 साल की हो गई हैं। 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज जीतकर आईं थी ऐश्वर्या। खूबसूरती के दम पर उन्होंने न सिर्फ फिल्में हासिल की बल्कि टैलेंट के दम पर अलग मुकाम भी बनाया।

संजय दत्त की बायोपिक में होगा इमोशन्स और फन का तड़का

ऐश्वर्या के बर्थडे के खास मौके पर हम आपको दिखा रहे हैं उनकी पर्सनल और प्रफेशनल जर्नी की एक झलकः

शुरुआती साल
ऐश्वर्या राय का जन्म 1 नवंबर 1973 को कर्नाटक के मैंगलोर में हुआ था। उनके पिता कृष्णराज राय एक मरीन इंजीनियर थे जबकि मां बृंदया एक हाउसवाइफ थी। ऐश्वर्या ने स्कूली पढ़ाई मुंबई में की और वो आर्किटेक्ट बनना चाहती थी। उन्होंने 20 साल की उम्र के बाद मॉडलिंग शुरू कर दी और किस्मत से आमिर खान के साथ पेप्सी की ऐड में काम करने का मौका मिल गया।

मिस वर्ल्ड 1994
कुछ समय तक मॉडलिंग करने के बाद ऐश्वर्या ने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और पहली रनर अप बन गईं। इसके बाद उन्होंने मिस वर्ल्ड 1994 में हिस्सा लिया और क्राउन जीतकर लौटीं। मिस वर्ल्ड कॉम्पीटिशन के दौरान उन्हें मिस फोटोजेनिक का भी अवॉर्ड दिया गया। पेजेंट जीतने के बाद ऐश्वर्या ने पढ़ाई छोड़ दी और एक साल तक लंदन में रहीं। इसके बाद वो फिर से मॉडलिंग में लौट आईं। ऐश्वर्या को सबसे पहले एक तमिल फिल्म में ब्रेक मिला, जिसका नाम था 'इरुवर'। इस फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम ने किया था। उन्होंने कई तेलगू फिल्मों में भी काम किया।

बॉलीवुड में शुरुआत
बेशक ऐश्वर्या ने एक्टिंग की शुरुआत तमिल फिल्म 'इरुवर' से की हो लेकिन उन्हें पहली सफलता तमिल फिल्म 'जीन्स' से मिली। ये फिल्म सुपरहिट रही थी। उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'और प्यार हो गया' थी, जिसमें उनके ऑपोजिट बॉबी देओल थे। ऐश्वर्या 2000 में आई फिल्म 'मोहब्बतें' में नजर आईं। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नोमिनेशन भी मिला था। ऐश्वर्या को अपनी पहली कमर्शियल सक्सेस फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' से मिली, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर की तरफ से बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी दिया गया। फिल्म 'देवदास' में बेहतरीन एक्टिंग के लिए उन्हें करियर का दूसरा फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। ऐश्वर्या ने बंगाली फिल्म 'चोकेर बाली' में लीड रोल किया था। वो पहली बार फिल्म 'खाकी' में नेगेटिव रोल में नजर आईं।

इसके बाद ऐश्वर्या 'धूम 2', 'गुरू' और 'जोधा अकबर' जैसी सफल फिल्मों में दिखीं। फिल्म तमिल फिल्म 'रावण' की हिन्दी रीमेक 'रावण' में उन्हें रागिनी के किरदार के लिए काफी सराहा गया। इस फिल्म में उनके पति अभिषेक बच्चन भी थे। अक्षय कुमार के साथ आई उनकी फिल्म 'एक्शन रीप्ले' को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। 2010 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गुजारिश' में काम करने के बाद ऐश्वर्या ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो नहीं चल सकी थी लेकिन इसमें ऐश्वर्या की एक्टिंग को जमकर सराहा गया। चार साल के ब्रेक के बाद उन्हें संजय गुप्ता की फिल्म 'जज्बा' से कमबैक किया। हालांकि फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल सका।

हॉलीवुड में भी किया काम, लेकिन नहीं मिल सका नाम
ऐश्वर्या ने गुरिंदर चड्ढा की फिल्म 'ब्राइड एंड प्रिजडिस' से हॉलीवुड में कदम रखा। डॉ लेफ्लर की फिल्म द लास्ट लीजन में ऐश्वर्या ने केरल एक योद्धा मीरा का रोल किया। इस फिल्म में उनके साथ सर बेन किंग्सले, कोलिन फिर्थ और थॉमस सैंगस्टर थे। इस फिल्म का आलोचकों ने नकार दिया था। वो 2009 में हैराल्ड ज्वार्ट की फिल्म 'द पिंक पैंथर 2' में भी दिखीं, जिसमें उन्होंने क्रिमिनोलॉजी एक्सपर्ट सोनिया सोलंड्रेस का रोल किया। पहली फिल्म की तरह इसके सीक्वल को भी आलोचकों ने पसंद नहीं किया और इसने औसत कमाई की।

परवान चढ़ा अभिषेक-ऐश्वर्या का प्यार
ऐश्वर्या और अभिषेक ने 2000 में 'ढाई अक्षर प्रेम के' और 'कुछ न कहो' जैसी फिल्मों में साथ काम किया। उस वक्त तक दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती थी। अभिषेक की सगाई करिश्मा कपूर से टूट गई थी और ऐश्वर्या भी पहले सलमान खान और फिर विवेक ऑबरोय के साथ टूट चुके रिश्तों के बाद अपने काम पर ध्यान दे रहीं थी। कहते हैं फिल्म 'बंटी और बबली'(2005) के गाने 'कजरा रे' के दौरान ऐश्वर्या और अभिषेक एक-दूसरे के करीब आए। इसके बाद उन्होंने 'उमराव जान', 'गुरू' और 'धूम 2' की शूटिंग के दौरान काफी वक्त एकसाथ बिताया और उनका प्यार परवान चढ़ता गया। टोरंटो में फिल्म 'गुरू' के प्रीमियर के बाद अभिषेक ने ऐश्वर्या को न्यू यॉर्क में प्रपोज किया और ऐश्वर्या ने हां कह दिया। दोनों 20 अप्रैल 2007 को शादी के बंधन में बंध गए।

जब मां बनीं ऐश्वर्या
जून 2011 में ऐश्वर्या के ससुर अमिताभ बच्चन ने इस खबर की पुष्टि कर दी थी कि वो प्रेग्नेंट हैं। उस वक्त ऐश्वर्या, निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म 'हीरोइन' की शूटिंग कर रहीं थी और उनकी प्रेग्नेंसी के चलते विवाद खड़ा हो गया। मधुर इस बात से बेहद नाराज थे कि ऐश्वर्या ने अपनी प्रेग्नेंसी की बात छुपाई। फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी। 16 नवंबर 2011 को उन्होंने बेटी आराध्या को जन्म दिया। इसके बाद ऐश्वर्या का वजन काफी बढ़ गया था, जिसे लेकर उनकी काफी आलोचना भी हुई।

मां बनने के बाद उन्होंने बेटी का ख्याल रखने के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया। चार के बाद उन्होंने संजय गुप्ता की फिल्म जज्बा से फिल्मों में वापसी कर ली है। फिलहाल वो रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा के साथ करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग में बिजी हैं।

अपनी मर्जी की मालिक बिपाशा को नहीं बनना था अमीर