'मुबारकां' में अनिल-अर्जुन बने चाचा-भतीजा, ये एक्टर्स पर्दे पर निभा चुके हैं रियल लाइफ़ रिलेशनशिप
1984 की फ़िल्म सनी में सनी देओल के पिता का रोल धर्मेंद्र ने ही निभाया था। हालांकि इस फ़िल्म में धर्मेंद्र और सनी ने स्क्रीन स्पेस शेयर नहीं किया था।
2005 में आयी सरकार में अमिताभ बच्चन सुभाष नागरे बने। अभिषेक बच्चन ने उनके बेटे का किरदार निभाया। 2008 में आये इसके सीक्वल सरकार राज में भी अमिताभ और अभिषेक फ़ादर-सन के किरदार में थे। फ़िल्म में अभिषेक का किरदार मर जाता है, जिसके चलते तीसरे पार्ट सरकार 3 (2017) में अभिषेक की सिर्फ़ तस्वीर दिखायी गयी थी। सरकार राज में ऐश्वर्या राय फ़ीमेल लीड रोल में थीं। हालांकि तब तक वो मिसेज बच्चन नहीं बनी थीं। दिलचस्प बात ये है कि पा में अभिषेक बच्चन ने अमिताभ के पिता का रोल निभाया था। फ़िल्म में अमिताभ 13 साल के ऑरो के रोल में थे, जिसे प्रोजेरिया होता है।
यह भी पढ़ें: अर्जुन दिखा रहे मिडिल फिंगर तो विद्या हुईं प्रेग्नेंट, प्रमोशन के अजब तरीके़
सुनील दत्त ने बेटे संजय दत्त को रॉकी (1981) से लांच किया। इस फ़िल्म में सुनील, संजय के पिता बने। वहीं, संजय के करियर की माइल स्टोन फ़िल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस (2003) में सुनील दत्त ने उनके पिता का रोल निभाया था। क्षत्रिय में भी संजय दत्त के पिता के रोल में सुनील दत्त ही थे, हालांकि दोनों को स्क्रीन स्पेस शेयर करने का मौक़ा नहीं मिला।
यह भी पढ़ें: इन हीरोइंस की ख़ूबसूरती का राज़ छिपा है इनके कर्ली हेयर में
अक्षय खन्ना ने 1997 में अपना बॉलीवुड करियर हिमालयपुत्र से शुरू किया। इस फ़िल्म में उनके पिता का किरदार विनोद खन्ना ने ही निभाया था।
यह भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड के वज़नदार एक्टर्स, किरदार के लिए होते हैं कभी हल्के कभी भारी
कुमार गौरव भी ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें रील लाइफ़ में रियल फ़ादर राजेंद्र कुमार के साथ काम करने का मौक़ा मिला। कुमार गौरव की डेब्यू फ़िल्म लव स्टोरी (1981) में राजेंद्र कुमार उनके पिता बने थे। ये फ़िल्म सुपरहिट रही थी।
यह भी पढ़ें: ब्रेकअप से पहले रहे लिव-इन में, प्यार को फिर भी नहीं मिली मंज़िल
जीतेंद्र बेटे तुषार के पापा बनकर स्क्रीन पर आ चुके हैं। तुषार के करियर की शुरुआती फ़िल्म कुछ तो है (2003) में जीतेंद्र ने उनके पिता का किरदार निभाया था। इस फ़िल्म को तुषार की सिस्टर एकता कपूर और मॉम शोभा कपूर ने प्रोड्यूस किया था।
यह भी पढ़ें: अनिल-ऐश्वर्या 18 साल तो रणबीर-सोनम 10 साल बाद पर्दे पर आएंगे साथ
2003 की फ़िल्म कोई मिल गया में रितिक रोशन के पिता, उनके रियल लाइफ़ फ़ादर राकेश रोशन ही बने। राकेश ने फ़िल्म को डायेरक्ट भी किया था। हालांकि दोनों ने स्क्रीन स्पेस शेयर नहीं किया, क्योंकि शुरुआत में ही राकेश के किरदार की मौत हो जाती है।
यह भी पढ़ें: जब इन बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने बॉडी शेमर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब
रणधीर कपूर ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ डायरेक्टोरियल डेब्यू भी किया। ये फ़िल्म थी कल आज और कल, जिसमें रणधीर के पिता के रोल में राज कपूर और दादा के किरदार में पृथ्वीराज कपूर थे। दिलचस्प बात ये भी है कि तीन जनरेशन की इस कहानी में रणधीर के अपोज़िट बबीता फ़ीमेल लीड रोल में थीं, जो बाद में उनकी पत्नी बनीं।
यह भी पढ़ें: प्रियंका से लेकर कटरीना तक, हर किसी पर चढ़ा स्कर्ट का बुखार
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने बेटी एशा देओल के साथ टेल मी ओ ख़ुदा (2011) में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। इस फ़िल्म का निर्देशन भी हेमा मालिनी ने किया। फ़िल्म में धर्मेंद्र और हेमा, ईशा के माता-पिता के रोल में थे। ये फ़िल्म एशा का री-लांच करने के उद्देश्य से बनायी गयी थी, मगर फ्लॉप रही।