जिस के साथ रोमांस किया, उसी के बांधी राखी, इन फ़िल्मी 'बहनों' की है अजब कहानी
2014 की 'गुंडे' में प्रियंका चोपड़ा ने रणवीर सिंह के दिल में प्यार की घंटी बनायी थी, मगर अगले ही साल 'दिल धड़कने दो' में रणवीर और प्रियंका सिबलिंग के रोल में दिखे।
अमिताभ बच्चन-हेमा मालिनी:
हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन ने सत्तर और अस्सी के दशक में कई बार ऑनस्क्रीन रोमांस किया, मगर 1973 की फ़िल्म 'गहरी चाल' में बिग बी हेमा मालिनी के भाई के रोल में नज़र आये थे। इस फ़िल्म में हेमा मालिनी के अपोज़िट जीतेंद्र को कास्ट किया गया था।
यह भी पढ़ें: सरोगेसी के ज़रिए पेरेंट्स बने ये 8 कपल्स, कुछ तो हैं अनमैरीड
अमिताभ बच्चन-सायरा बानो:
सत्तर के दशक की ख़ूबसूरत एक्ट्रेस सायरो बानो के साथ भी अमिताभ, भाई और प्रेमी का रिश्ता निभा चुके हैं। 1975 की फ़िल्म 'ज़मीर' में सायरा और अमिताभ सिबलिंग्स के रोल में थे, तो 1976 की फ़िल्म 'हेराफेरी' में सायरा, अमिताभ की लीडिंग लेडी बनीं।
देव आनंद-ज़ीनत अमान:
1971 की फ़िल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' में देव आनंद, ज़ीनत अमान जैसी अल्ट्रा-ग्लैमरस एक्ट्रेस के भाई बने थे। इसके दो साल बाद 1973 में आयी 'हीरा पन्ना' में देव साहब ने ज़ीनत के साथ पर्दे पर रोमांस किया।
धर्मेंद्र-मीना कुमारी:
धर्मेंद्र और मीना कुमारी का रिश्ता भी कुछ ऐसा रहा है। 1965 की फ़िल्म 'काजल' में धर्मेंद्र ने मीना कुमारी के भाई का रोल निभाया। इसके साल भर बाद आयी 'फूल और पत्थर' समेत कई फ़िल्मो में धर्मेंद्र और मीना कुमारी के बीच रोमांटिक पेयरिंग हुई।
यह भी पढ़ें: 2017 के सेकंड हाफ़ में इन फ़िल्मों का है इंतज़ार, सलमान की टाइगर ज़िंदा है
रोमांस का चांस चूके रणदीप हुड्डा-ऐश्वर्या राय:
2016 की फ़िल्म 'सरबजीत' में रणदीप हुड्डा और ऐश्वर्या राय भाई-बहन के रोल में थे। इससे पहले रणदीप, ऐश के साथ रोमांस करने का चांस मिस कर गए। मधुर भंडारकर की 2012 की फ़िल्म 'हीरोइन' में ऐश्वर्या राय लीड रोल में थीं, जबकि क्रिकेटर बने रणदीप उनके लवर रे किरदार में थे। ऐश ने कुछ दिन शूट करने के बाद प्रेग्नेंसी के चलते फ़िल्म छोड़ दी और करीना कपूर की एंट्री हुई।