Move to Jagran APP

नरगिस के जन्‍मदिन पर गूगल की श्रद्धांजलि

हिंदी फिल्‍मों की बेहतरीन अदाकारा नरगिस का जन्‍म आज ही के दिन हुआ है। नरगिस का जन्‍म 1 जून 1929 को हुआ था। आज जहां बॉलीवुड नरगिस को याद कर रहा है, वहीं गूगल ने डुडल बनाकर इस बेहतरीन अदाकारा को श्रद्धांजलि दी है। नरगिस को फिल्‍म 'मदर इंडिया' ने

By Tilak RajEdited By: Updated: Mon, 01 Jun 2015 09:35 AM (IST)
Hero Image
मुंबई। हिंदी फिल्मों की बेहतरीन अदाकारा नरगिस का जन्म आज ही के दिन हुआ है। नरगिस का जन्म 1 जून 1929 को हुआ था। आज जहां बॉलीवुड नरगिस को याद कर रहा है, वहीं गूगल ने डुडल बनाकर इस बेहतरीन अदाकारा को श्रद्धांजलि दी है। नरगिस को फिल्म 'मदर इंडिया' ने एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया है। इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किया गया था।

अमिताभ को रह गया इस बात का मलाल...

नरगिस ने 'चोरी चोरी', 'अवारा', 'श्री 420', 'अंदाज' और 'बरसात' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। लेकिन नरगिस की 'मदर इंडिया' भारतीय सिनेमा में मील का पत्थर साबित हुई। नरगिस को इस फिल्म में अभिनय के लिए कई पुरस्कार मिले। इस फिल्म की एक खासियत यह भी है कि इसमें सुनील दत्त ने नरगिस के बेटे का किरदार निभाया था।

मनोज बाजपेयी बने प्रोड्यूसर, तब्बू के साथ करेंगे पहली फिल्म

नरगिस ने अपने जीवन में कई मुश्किलों का सामना किया। एक साधारण लड़की से बेहतरीन अदाकारा तक का सफर तय किया। लेकिन कैंसर की बीमारी से वह जीत नहीं सकीं और 3 मई 1981 को उनका निधन हो गया। नरगिस ने एक्टर सुनील दत्त से शादी की थी। उनका एक बेटा एक्टर संजय दत्त और दो बेटियां नम्रता और प्रिया दत्त हैं।

'बजरंगी भाईजान' में नजर आने वाली पाक लड़की के बारे में हुअा खुलासा