साल 2013: ये सितारे कर गए बॉलीवुड को सूना
साल 2013 बॉलीवुड के लिए फिल्मों के मामले में जितना चमकदार रहा, उतना ही सदमे वाला भी रहा। इसी साल बी टाउन ने अपने कई उबरते सितारों को खो दिया। साल 2013 में बॉलीवुड में हुई कुछ कम उम्र के सितारों की मौत ने पूरी इंडस्ट्री को सन्न कर दिया।
By Edited By: Updated: Tue, 31 Dec 2013 03:39 PM (IST)
मुंबई। साल 2013 बॉलीवुड के लिए फिल्मों के मामले में जितना चमकदार रहा, उतना ही सदमे वाला भी रहा। इसी साल बी टाउन ने अपने कई उबरते सितारों को खो दिया। साल 2013 में बॉलीवुड में हुई कुछ कम उम्र के सितारों की मौत ने पूरी इंडस्ट्री को सन्न कर दिया। कुछ एक की मौत बिगड़ते स्वास्थ्य की वजह से हुई तो कुछ एक की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए। उनमें से कुछ बड़े सितारों को उनके योगदान के लिए भुलाना मुश्किल है तो कुछ लोग बी टाउन के उगते हुए सूरज थे,जो अस्त हो गए। आईए साल के अंत में हम इन्हें अपनी यादों में बसा लें।
जिया खान23 साल की जिया खान की अचानक मौत ने बॉलीवुड को सदमे में डाल दिया था। छोटी उम्र में जिया खान ने आत्महत्या कर ली। हालांकि आज भी जिया की मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। 3 जुलाई 2013 को जिया का शव उनके जुहू स्थित घर में पंखे से लटका हुआ पाया गया। जिया ने अपने छोटे से फिल्मी करियर में बिग बी जैसे महानायक के साथ काम किया। जिया की फिल्म नि:शब्द बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक रही। जिया ने आत्महत्या की या उन्हें इसके लिए मजबूर किया गया, कुछ ऐसे हालात पैदा कर दिए गए कि जिया अपनी जिंदगी से ही नाराज हो गईं। इन सब को लेकर काफी दिनों तक विवाद चलता रहा। आज भी मुंबई पुलिस इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में जुटी हुई है। प्राण
दिग्गज एक्टर प्राण ने हिंदी सिनेमा में विलेन के किरदार को एक नई पहचान दी है। प्राण ने 400 से अधिक फिल्मों में नकारात्मक भूमिका निभाई है। 'प्राण साहब' के नाम से जाने जाने वाले इस अभिनेता की मौत ने बॉलीवुड को सदमे में डाल दिया था। दादा साहेब फाल्के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। 12 जुलाई इनका निधन हो गया जगदीश राज
ये बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर थे, जिन्होंने 144 से ज्यादा फिल्मों में पुलिस इंसपेक्टर की भूमिका निभाई। इसलिए उनका नाम 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में तर्ज कर दिया गया। 28 जुलाई को इनका निधन हो गया। इन्होंने अमिताभ बच्चन की अधिकतर हिट फिल्मों में पुलिस की भूमिका निभाई है। 'शक्ति, दीवार, सिलिसिला, डॉन।' इन्हें सांस की शिकायत थी। सोफिया हक41 साल की सोफिया की मौत लंदन में हुई। ये पहले वीजे थीं, इसके बाद अभिनेत्री बनीं। 13 जनवरी कैंसर से इनका निधन हो गया अबीर गोस्वामी टीवी एक्टर अबीर गोस्वामी की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। प्यार का दर्द है मीठा मीठा इस सीरियल ने उन्हें खूब मशहूरी दी। बताया जाता है कि वे जिम गए हुए थे, वहीं पर एक्सरसाइज करते करते उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई रितपुर्णो घोषरितपुर्णो घोष टॉलीवुड के एक बेहतरीन डायरेक्टर थे। बंगाली फिल्मों को एक नया आयाम देने वाले रितपुर्णो का निधन कोलकाता में ही उनके आवास पर हुआ। रितपुर्णो आर्ट फिल्म के मास्टर थे। छोटी उम्र में हार्ट अटैक के कारण 30 मई को इनका निधन हो गया। इसके साथ ही टॉलीवुड ने शानदार निर्देशक को खो दिया। फिल्म चोखेर बाली ने इन्हें सफलता के मुकाम पर पहुंचाया दिया। संदीप आचार्य साल 2006 में इंडियल आयडल सीजन दो के विजेता रह चुके राजस्थान के संदीप की मौत ने उनके फैंस और संगीत की दुनिया में हलचल मचा दी। संदीप काफी दिनों से ही जॉंडिस से जूझ रहे थे। गुड़गांव के मेदांत अस्पताल में उनकी मौत हो गई। संदीप राजस्थान के बिकानेर के रहने वाले थे। 15 दिसंबर को संदीप इस दुनिया से चले गए। जगदीश मालीअंतरा माली के पिता और बॉलीवुड के एक बेहतरीन फोटोग्राफर थे। 13 मई मुंबई के नानावटी अस्पताल में इनका निधन हो गया। इन्होंने सलमान खान, रेखा जैसी कद्दावर हस्तियों को अपने कैमरे के कैनवस में कैद किया था। इनकी कमर के नीचे की हड्डी टूट गई थी। जिसके बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में इनके शरीर का एक अहम अंग खराब हो गया जिसकी वजह से इनकी जान चली गई। शमसाद बेगमबॉलीवुड की पहली प्लेबैक सिंगर शमसाद बेगम। जिन्होंने हिंदी सिनेमा में कुछ ऐसे बेहतरीन गाने गाए कि सदियों तक लोगों के भीतर उन गानों की मिठास घुली रहेगी। 'मेरे पिया गए रंगून, कभी आर कभी पार लागा तीरे नजर, कजरा मोहब्बत वाला' ये गाने बी हिंदी सिनेमा की पहचान बने। इन्हें पद्मभूषण पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। काफी दिनों से बीमार चल रहीं बेगम का निधन मुंबई स्थित उनके घर पर हुआ
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर