Move to Jagran APP

अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले से बॉलीवुड में गुस्सा, जानिए क्या बोले अक्षय कुमार

सोमवार रात क़रीब 8 बज़े जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग इलाक़े में आतंकवादियों ने यात्रियों से भरी बस पर हमला बोल दिया था, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गयी।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Tue, 11 Jul 2017 11:55 AM (IST)
Hero Image
अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले से बॉलीवुड में गुस्सा, जानिए क्या बोले अक्षय कुमार
मुंबई। सोमवार को अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर देश भर में रोष है, वहीं बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने भी इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए मारे गये यात्रियों के परिजनों के लिए अपनी संवेदनाएं ज़ाहिर की हैं।

आपको बता दें कि सोमवार रात क़रीब 8 बज़े जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग इलाक़े में आतंकवादियों ने यात्रियों से भरी बस पर हमला बोल दिया था, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गयी। हॉलीडे और स्पेशल 26 जैसी फ़िल्मों में आतंकवाद से लड़ चुके अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, निर्दोष अमरनाथ यात्रियों पर हमला बेहद घटिया हरकत है। अफ़सोस के साथ गुस्सा। प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं।

यह भी पढ़ें: इंदु सरकार पर सेंसर बोर्ड ने लगायी इमरजेंसी, ये फ़िल्में भी रहीं निशाने पर

शाह रुख़ ख़ान ने ट्वीट करके कहा है, ये देखना दुखद है कि मासूम लोगों की जान इस तरह ले ली जाती है। अमरनाथ यात्रा में मारे गये लोगों के मारे गये अमरनाथ यात्रियों के लिए प्रार्थना और ईश्वर उनके परिवारों को शक्ति दे। वहीं अजय देवगन ने आतंकवाद को कायरता की पराकाष्ठा बताते हुए अमरनाथ यात्रा के हताहतों के लिए प्रार्थना की। 

यह भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड के वज़नदार एक्टर्स, किरदार के लिए कभी होते हैं हल्के तो कभी भारी

इनके अलावा डायरेक्टर मधुर भंडारकर, अनुपम खेर, महेश भट्ट, आलिया भट्ट, वरुण धवन और अर्जुन कपूर ने भी यात्रियों पर हमले की भर्त्सना करते हुए पीड़ित परिवारों के लिए संवेदनाएं ज़ाहिर की हैं। सभी ने आतंकवाद को कायराना हरकत क़रार दिया है।

यह भी पढ़ें: ब्रेकअप से पहले लिव-इन में रहे ये सेलेब्रिटी कपल, प्यार को नहीं मिल सकी मंज़िल