Move to Jagran APP

चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत की शिकस्त पर बोला बॉलीवुड, जानिए ऋषि कपूर ने अब क्या कहा

रविवार का दिन खेलप्रेमियों के लिए ख़ास रहा। भारत-पाक के बीच चैंपियंस ट्रॉफ़ी का फ़ाइनल, भारत-पाक के बीच हॉकी मैच और बैडमिंटन मैच।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Mon, 19 Jun 2017 12:00 PM (IST)
Hero Image
चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत की शिकस्त पर बोला बॉलीवुड, जानिए ऋषि कपूर ने अब क्या कहा
मुंबई। चैंपियंस ट्रॉफ़ी पहली बार पाकिस्तान ने अपने नाम कर ली है, वो भी भारत जैसी मजबूत टीम को हराकर। भारत की करारी हार और पाकिस्तान की शानदार जीत पर बॉलीवुड वालों की प्रतिक्रियाएं भी आयी हैं। कुछ सेलेब्रिटीज़ ने क्रिकेट की शर्मनाक हार को याद करने के बजाय हॉकी और बैडमिंटन खेलों में भारत को जीत के लिए बधाई दी है।

रविवार का दिन खेलप्रेमियों के लिए ख़ास रहा। भारत-पाक के बीच चैंपियंस ट्रॉफ़ी का फ़ाइनल, भारत-पाक के बीच हॉकी मैच और बैडमिंटन मैच। खेल तो हॉकी और बैडमिंटन भी हैं, मगर क्रिकेट की बात अलग है। उस पर भी मैच पाकिस्तान के साथ हो तो बात कुछ और ही हो जाती है। मैच सिर्फ़ खेल नहीं रहता, बल्कि भावनाओं के ज्वार-भाटे का रूप ले लेता है। भावनाओं का ये उछाल कुछ दिनों से सोशल मीडिया में भी देखा जा रहा था। बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं था।

यह भी पढ़ें: बाप खेल रहा है, क्रिकेट टीम भेजो, खो-खो की नहीं, पाक के पीछे पड़े ऋषि कपूर

ऋषि कपूर जैसे वेटरन एक्टर ने भी पाकिस्तान के साथ मैच को लेकर कुछ ऐसे ट्वीट किये थे, जो उनकी पर्सनेलिटी को सूट नहीं करते, पर ऋषि की पर्सनेलिटी की एक ख़ूबी ये भी है कि वो सीधा बोलते हैं। ये साफ़गोई भारत की हार के बाद भी दिखी। ऋषि ने ट्विटर पर लिखा, ''हां पाकिस्तान, आपने हमें हरा दिया है। अच्छा खेले, सभी डिपार्टमेंट्स में हमसे बेहतर रहे। बहुत बधाई, मैं हार मानता हूं। शुभकामनाएं।'' इसके साथ उन्होंने हार्दिक पटेल और फ़ख़र की शानदार पारी का ज़िक्र करते हुए मज़ाक भी किया। ऋषि ने लिखा, ''हार्दिक हमारा फ़ख़र है।''

यह भी पढ़ें: 13 साल छोटे एक्टर से रोमांस कर रहीं तब्बू, लोग तो मुड़ मुड़ के देखेंगे ही

रणवीर सिंह के ट्विटर एकाउंट से अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है कि भारत-पाक मैच के लिए वो कितने उतावले रहे होंगे। रणवीर ट्वीट के ज़रिए मैच का सूरते-हाल फॉलओर्स के साथ शेयर कर रहे थे। भारत की हार के बाद उन्होंने लिखा, ''बधाई। पाक ने ज़बर्दस्त फ़ाइनल खेला। हाल ही में कुछ बेहतरीन टीमों ने फ़ाइनल हारे हैं। Juve, Cavs और अब भारतीय टीम, फंकी जैसा सीज़न।'' इसके साथ रणवीर ने टीम इंडिया की हौसलाअफ़जाई करते हुए लिखा, ''कुछ जीतते हैं, कुछ हारते हैं... फिर भी हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम हैं। कड़े मुक़ाबले में मजबूती के साथ जमे रहे। आप पर गर्व है।'' 

यह भी पढ़ें: बाहुबली 2 के सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे, अब केबीसी 9 से जुड़ा कनेक्शन

वरूण धवन ने लिखा, ''खेल में हमेशा एक विजेता होता है और एक हारने वाला। आज पाकिस्तान बेहतर टीम थी और अच्छा खेली। मुझे यक़ीन है, भारत की शानदार वापसी होगी।''

यह भी पढ़ें: होगा बादशाहो का मिलन, आएगा रेत का तूफ़ान, टीज़र से पहले अजय की चेतावनी

सोनाक्षी सिन्हा शायद भारतीय क्रिकेटरों के खेल से ऊब गयी थीं और उन्होंने हॉकी को तरजीह दी। क्रिकेट में जहां भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा, वहीं इंग्लैंड में ही चल रही हॉकी वर्ल्ड लीग 2017 में भारतियों ने पाकिस्तान को 7-1 से करारी शिकस्त दी। इस खेल का जश्न मनाते हुए सोनाक्षी ने लिखा- ''बदलाव के लिए हॉकी देखना अच्छा लग रहा है, खेलो टीम इंडिया।''

यह भी पढ़ें: बाहुबली की देवसेना समेत इन 5 ब्यूटीज़ का है बॉलीवुड को इंतज़ार

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पाकिस्तान को क्रिकेट में जीत के लिए और भारत को हॉकी में जीत के लिए बधाई दी। साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर अपनी प्रतिबद्धता भी ज़ाहिर की।

यह भी पढ़ें: सलमान ख़ान जल्द बनना चाहते हैं पापा, एक प्रेस कांफ्रेंस में ज़ाहिर की इच्छा

सुष्मिता सेन भारत-पाक मैच से ख़ुद को दूर ना रख सकीं और पाकिस्तान के जीतने पर बधाई दी। 

अमिताभ बच्चन आम तौर पर क्रिकेट के खेल का लुत्फ़ उठाते हैं और अक्सर मैचों के दौरान अपनी प्रतिक्रिया भी ज़ाहिर करते हैं, मगर चैंपियंस ट्रॉफ़ी को लेकर बच्चन साहब ने आश्चर्यजनक रूप से कोई ट्वीट नहीं किया। अलबत्ता, बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी श्रीकांत किदम्बी को पहली बार इंडोनेशियन एसएसपी जीतने पर  बधाई ज़रूर दी। 

यह भी पढ़ें: रितिक रोशन बन सकते थे रैम्बो, मगर आड़े आ गयी बैंग बैंग