Move to Jagran APP

जायरा वसीम के सपोर्ट में आगे आए अनुपम खेर और जावेद अख़्तर

महज 16 साल की जायरा ने जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती से मुकालात के बाद ट्विटर पर माफी मांगी थी। लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने ट्विट को डिलीट भी कर दिया था।

By Rahul soniEdited By: Updated: Tue, 17 Jan 2017 03:32 PM (IST)
जायरा वसीम के सपोर्ट में आगे आए अनुपम खेर और जावेद अख़्तर

मुंबई। बॉलीवुड के 'दंगल' में एक्टिंग स्किल से एक्ट्रेस जायरा वसीम ने अपने आपको प्रूव किया है। लेकिन ट्रोलिंग के चलते उन्होंने जो माफीनामा सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसको लेकर बॉलीवुड के दिग्गज सपोर्ट में आगे आ रहे हैं।

फ़िल्म 'दंगल' में गीता फोगाट का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम के बचाव में एक कर एक बॉलीवुड सितारे आगे आ रहे हैं। पहले रियल लाइफ की बबीता फोगाट ने जायरा को मोटिवेट किया था और अब बॉलीवुड जायरा के सपोर्ट में आगे आता दिख रहा है। हालही में एक्टर अनुपम खेर और वेटेरन राइटर जावेद अख़्तर ने जायरा को लेकर ट्विट किया है। अनुपम ने ट्विट किया है कि, 'जायरा तुम्हारा माफीनामा देखकर दुख हुआ लेकिन उसमें साहस दिखता है। यह लोगों की कायरता को दर्शाता है जिसने तुम्हें एेसा लिखने पर मजबूर किया। लेकिन तुम मेरी रोल मॉडल हो।' वहीं वेटेरन राइटर जावेद अख़्तर ने कहा कि, 'जो लोग रूफटॉप से आजादी की बात करते हैं वे दूसरों को आजादी नहीं देना चाहते। जायरा को अपनी सक्सेस के लिए माफी मांगनी पड़ी जो शर्मनाक है।' आपको बता दें कि, जम्मू एंड कश्मीर की चीफ मिनिस्टर महबूबा मुफ्ती से मुलाकात को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हुई 'दंगल' फ़िल्म में गीता का किरदार निभाने वाली जायरा वसीम ने ट्विटर पर माफी मांगी थी।

तैमूर कंट्रोवर्सी पर आया सैफ़ का जवाब- 'नाम के साथ देना चाहिए था डिस्क्लेमर भी'!

जायरा वसीम के माफीनामे को लेकर डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने भी ट्विट किया है। मधुर ने कहा, 'जब मेरिल स्ट्रीप ने बोला तब कुछ नहीं और जायरा बोलीं तो लोग ट्रोल करने लगे। क्या हमारी जायरा की आवाज बुलंद नहीं थी?' एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी ट्विट में कहा कि, लूजर्स को फेस करने के लिए माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं। तुम यंग गलर्स की रोल मॉडल है और तुम्हे अपने आप पर प्राउड होना चाहिए। महज 16 साल की जायरा ने जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती से मुकालात के बाद ट्विटर पर माफी मांगी थी। लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने ट्विट को डिलीट भी कर दिया था।