भंसाली हादसे पर बॉलीवुड नाराज़, दोषियों पर कार्रवाई की मांग
फिल्म और टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ने भी पद्मावती के सेट पर तोड़फोड़ और भंसाली के साथ हाथापाई किये जाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
मुंबई। संजय लीला भंसाली की फ़िल्म पद्मावती की शूटिंग के दौरान जयपुर में सेट पर हुई तोड़फोड़ और भंसाली ने साथ की हाथापाई को लेकर बॉलीवुड में काफी गुस्सा है। फिल्म के सितारों के साथ कई हस्तियों ने कहा है कि बिना फेक्ट्स को चेक किये इस तरह का विरोध बेहद निंदनीय है।
फिल्म के तीनों लीड कॉस्ट रणवीर सिंह , दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर ने ट्विटर के जरिये अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। रणवीर सिंह ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लिखा है कि राजस्थान के लोगों को हमारी भावनाओं को समझने हुए समर्थन करना चाहिए क्योंकि संजय भंसाली जैसे परिपूर्ण और विश्वसनीय फिल्म मेकर की तरफ से ऐसा कुछ नहीं किया जा रहा है जिससे लोगों की भावनाएं आहात हों। फिल्म के निर्माण में राजस्थान और राजपूत समुदाय की भावनाओं का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। दीपिका पादुकोण ने शुक्रवार को हुई घटना को शॉकिंग बताते हुए लोगों के विश्वास दिलाया है कि पद्मावती में ऐसा कुछ नहीं किया जा रहा है जिससे इतिहास को नुकसान पहुंचे। शाहिद कपूर भी इस घटना स्तब्ध है और लिखा है कि हिंसा को किसी भी तरह स्वीकार नहीं किया जा सकता।Whats happened is very unfortunate. We hope the people of Rajasthan will understand & empathise with our intentions & give us their support.
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) January 28, 2017
शाहिद ने लिखा है कि उन्हें इस बात का खेद है कि वो घटना के समय भंसाली के साथ नहीं थे। उधर सलमान खान के पिता और लेखक सलीम खान ने ट्वीट किया कि वो राजपूत लोगों के साथ रहे हैं और उनके बारे में अच्छी तरह जानते हैं। जिन लोगों ने कल की घटना को अंजाम दिया है वो अपने को राजपूत कहते हैं जो इस समाज के लिए शर्मनाक है। उन्हें पूरा भरोसा है कि भंसाली किसी को आहात करने जैसा कोई काम नहीं करेंगे। रंगून है इतनी नशीली, इसीलिए तो सेंसर को उठाना पड़ा ये कदमAs Padmavati I can assure you that there is absolutely no distortion of history.#Padmavati
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) January 28, 2017
2/3The people those who attacked Sanjay Leela Bhansali called themselves Rajputs. The incident is a matter of shame to the noble community.
— Salim Khan (@luvsalimkhan) January 28, 2017
फिल्म और टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ने भी पद्मावती के सेट पर तोड़फोड़ और भंसाली के साथ हाथापाई किये जाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। गिल्ड के अध्यक्ष सिद्धार्थ रॉय कपूर ने कहा है कि वो भंसाली के साथ हैं। केंद्र और राज्य सरकारों को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।3/3Nobody has seen the film or read the script but i am sure Sanjay would not have hurt the sentiment of any community or individual
— Salim Khan (@luvsalimkhan) January 28, 2017
बताया जा रहा है कि भंसाली की पद्मावती की शूटिंग चित्तौड़ की रानी पद्मावती और अलाउद्दीन ख़िलजी के अलग अलग जीवन पर आधारित है। स्थानीय संगठन करणी सेना पद्मावती पर बन रही फ़िल्म का विरोध कर रही है और उनके सदस्यों ने फ़िल्म के सेट पर पहुंच कर हंगामा किया।And my only regret is that I wasn't by his side when this happened.
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) January 28, 2017