Bank Chor: पर्दे पर जब हुए बैंक खाली, प्रोड्यूसर की मनी दिवाली
चोरी की वारदात पर बनने वाली फ़िल्मों में सबसे आगे धूम सीरीज़ का नाम है। धूम, धूम 2 और धूम 3, चोरी हाई प्रोफाइल चोरी पर आधारित हैं।
By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Mon, 12 Jun 2017 04:27 PM (IST)
मुंबई। चोरी बॉलीवुड मेकर्स का फेवरिट टॉपिक रहा है। सिनेमा के अलग-अलग दौर में चोरी पर आधारित फ़िल्में बनती रही हैं। किसी ने चोर बनकर बैंक लूटा, तो किसी ने तिजोरी साफ़ की। मगर, ये तय है कि जब-जब एक्टर्स सिल्वर स्क्रीन पर चोर बनकर आए, मेकर्स की चांदी हो गई।
चोरी की वारदात पर बनने वाली फ़िल्मों में सबसे आगे धूम सीरीज़ का नाम है। 'धूम', 'धूम 2' और 'धूम 3', चोरी हाई प्रोफाइल चोरी पर आधारित हैं। 'धूम' में जॉन अब्राहम जहां मुंबई में बैंक और लोगों को लूटते दिखायी दिये थे, वहीं 'धूम 2' में रितिक रोशन दुनिया भर में चोरियां करते दिखे। 'धूम 3' में चोर बने आमिर ख़ान का फोकस अमेरिका का सिर्फ़ एक बैंक था। धूम सीरीज़ सबसे कामयाब फ्रेंचाइजी में शामिल है।यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस जब बनीं कॉपी-कैट, पहनीं एक जैसी ड्रेस
2014 में आयी 'किक' में सलमान ख़ान ने रॉबिनहुड टाइप के चोर का रोल निभाया, जो एक ख़ास मक़सद के लिए कुछ ख़ास लोगों को लूटता है और लूट की रक़म से चैरिटी करता है। सलमान की चोरी दर्शकों को इतनी पसंद आयी कि डेब्यूटेंट डायरेक्टर और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला मालामाल हो गए।यह भी पढ़ें: सलमान ख़ान की ट्यूबलाइट के बाद भारत-चीन युद्ध पर जेपी दत्ता की पलटन
2014 में ही रिलीज़ हुई शाह रुख़ ख़ान की फ़िल्म का नाम वैसे तो 'हैप्पी न्यू ईयर' था, मगर इसकी कहानी भी एक हाई प्रोफाइल चोरी के इर्द-गिर्द घूमती है। इस चोरी को अंजाम देने के लिए एक रिएलिटी डांस शो को आड़ बनाया गया। बॉक्स ऑफ़िस पर शाह रुख़ एंड गैंग की इस चोरी को भी अच्छा रिस्पांस मिला।यह भी पढ़ें: बॉर्डर के 20 साल- शूटिंग के सम सुनील शेट्टी की रील और रियल वाइफ़ थीं प्रेग्नेंटशाह रुख़ ख़ान की 'डॉन 2' भी बैंक चोरी के आस-पास ही रहती है। हालांकि, होस्टेज ड्रामा और रेस्क्यू ऑपरेशन भी कहानी का हिस्सा बनते हैं। 'डॉन 2' इसके प्रीक्वल 'डॉन' से बिल्कुल अलग फ़िल्म है। 2011 में रिलीज़ हुई 'डॉन 2' दर्शकों के दिलों के साथ बॉक्स ऑफ़िस लूटने में भी कामयाब रही। यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण समेत ये एक्ट्रेसेज़ हो चुकी हैं ट्रोलिंग का शिकारबैंक चोरी पर बनने वाली फ़िल्मों की लिस्टे में 'आंखें' की ख़ास जगह है। विपुल शाह डायरेक्टेड फ़िल्म में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल और परेश रावल मुख्य किरदारों में शामिल थे। 2002 में आयी फ़िल्म में बिग बी नेगेटिव रोल में थे, जो तीनों ब्लाइंड लोगों की मदद से बैंक चोरी प्लान करता है। 'आंखें' बॉक्स ऑफ़िस पर हिट रही थी। पिछले साल इसका सीक्वल बनाने का एलान किया गया, जिसमें अमिताभ बच्चन, अरशद वारसी और अर्जुन रामपाल लीड रोल निभाने वाले हैं। फ़िल्म को अनीस बज़्मी डायरेक्ट करेंगे।यह भी पढ़ें: मॉम श्रीदेवी के साथ दिखीं बेटियां जाह्नवी और ख़ुशी कपूर, तस्वीरें देखिए2002 में आयी संजय गुप्ता की 'कांटे' चोरी की थीम पर बनी बॉलीवुड की स्टाइलिश फ़िल्म है। इस फ़िल्म में भी अमिताभ बच्चन अपने गैंग के साथ अमेरिका में बैंक लूटने की योजना बनाते हैं। फ़िल्म में बिग बी के गैंग में संजय दत्त, सुनील शेट्टी, कुमार गौरव, महेश मांजरेकर और लकी अली शामिल होते हैं। ये फ़िल्म हॉलीवुड फ़िल्म 'रिज़रवॉयर डॉग्स' की कॉपी थी। 'कांटे' कामयाब रही।यह भी पढ़ें: केदारनाथ से शुरू होगा सारा अली ख़ान के बॉलीवुड करियर का सफ़रबॉलीवुड में चोरी पर बनी फ़िल्मों की लिस्ट में अब 'बैंक चोर' का नाम जुड़ गया है। हालांकि, कहानी का ट्रीटमेंट इस बार कॉमिक है। रितेश देशमुख फ़िल्म में बैंक लूटने की कोशिश करते नज़र आएंगे, जबकि इनकी कोशिशों को विवेक ओबेरॉय पलीता लगाते दिखेंगे, जो फ़िल्म में पुलिस अफ़सर के रोल में हैं।