नेपाल में भूकंप से आई तबाही से दुखी हैं अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन में नेपाल में आए भूकंप के बाद हुई तबाही पर दुख प्रकट किया है। बिग बी ने लगभग तीस साल पहले नेपाल में अपनी फिल्म ‘महान’ के एक गाने की शूटिंग की थी।
By Tilak RajEdited By: Updated: Mon, 27 Apr 2015 09:15 AM (IST)
मुंबई। अमिताभ बच्चन ने नेपाल में आए भूकंप के बाद हुई तबाही पर दुख प्रकट किया है। बिग बी ने लगभग तीस साल पहले नेपाल में अपनी फिल्म ‘महान’ के एक गाने की शूटिंग की थी।
इसे भी पढ़ें: पहली बार 'कान' के रेड कारपेट पर चलेंगी कट्रीना कैफअमिताभ ने भूकंप की वजह से वहां हजारों लोगों के मारे जाने और धरोहर स्थलों को पहुंची क्षति पर दुख जताया है। शनिवार को नेपाल में आए 7.9 तीव्रता के भूकंप में अब तक 2200 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।अमिताभ ने 1983 में अपनी सह-कलाकार जीनत अमान के साथ काठमांडू के दरबार चौक पर प्रसिद्ध गाने ‘प्यार में दिल पे’ की शूटिंग की थी। यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत स्थल घोषित की गयी यह जगह भूकंप से तबाह हो गयी।
इसे भी पढ़ें: कट्रीना ने सोनम से उधार लेने की बात कर चौंकाया!अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'इस तरह की आपदा को देखते हुए हम विस्थापित हुए या दुनिया से दूर चले गए लोगों के लिए शोक प्रकट करते हैं। उन इमारतों को पूरी तरह तबाह देखना सबसे भयानक दृश्य है।’ नेपाल की ऐतिहासिक धरहारा मीनार भी कल भूकंप के कारण गिर गयी।