ब्लैक मनी पर 'बैन', बॉलीवुड ने कहा- 'सौ सुनार की एक लुहार की'!
ज़्यादातर एक्टर्स इस फैसले को काले धन पर अंकुश लगाने के लिए एक सार्थक पहल के रूप में देख रहे हैं। साथ ही मोदी सरकार की भी तारीफ़ में कसीदे गढ़ रहे हैं!
मुंबई। मोदी सरकार ने काले धन पर लगाम कसने के लिए मंगलवार को एक बड़ा एलान किया, जिसके तहत 500 और 1000 रुपए के नोट बंद कर दिए गए। सरकार के इस फ़ैसले के बाद से एक तरफ जहां काला धन रखने वालों को नींद उड़ गई है। वहीं इसे एक क्रांतिकारी फ़ैसले के रूप में भी देखा जा रहा है। बॉलीवुड भी इस पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है।
मल्लिका शेरावत ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा है- ''यह प्रधानमंत्री मोदी का एक बोल्ड और ब्रिलियंट कदम है। इससे न सिर्फ करप्शन और ब्लैक मनी पर रोल लगेगी बल्कि आतंकवाद पर भी अंकुश लगेगा।''करण जौहर ने केंद्र सरकार के इस फैसले को मास्टरस्ट्रोक बताया और ट्वीटर पर लिखा है- ''यह वास्तव में एक मास्टरस्ट्रोक है और मोदी ने बाउंड्री के पार पहुंचा दिया है। किस फिल्म के सेट पर हर्षवर्धन को मिला था 'मिर्ज़्या' का ऑफर?Indeed a bold & brilliant move by our Prime Minister Mr Modi to not only curb corruption & black money but also terrorism @PMOIndia #Modi
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) November 8, 2016
वहीं बिग बी ने ट्वीट करते हुए अपनी फ़िल्म 'पिंक' को याद किया और बताया- ''2000 रुपये का नया नोट पिंक कलर का है। वो 2000 के नोट पर फ़िल्म पिंक का प्रभाव मानते हैं। ज़ाहिर है उन्होंने यह मेटाफोर इस फैसले के सपोर्ट में ही इस्तेमाल किया है।''This is truly a masterstroke move!!!! @narendramodi hits it out of the stadium!!!! 🇮🇳
— Karan Johar (@karanjohar) November 8, 2016
T 2435 - the new 2000 rs note is PINK in colour ... the PINK effect ..!!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 8, 2016फ़रहान अख़्तर सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए ट्विटर पर लिखते हैं- ''काले धन के ख़िलाफ़ यह एक सुपर कदम है और उन्होंने ऐसा प्रस्ताव लाने वाले थिंक टैंक की भी सराहना की।''100 सोनार की, 1 लोहार की।
Masterstroke @narendramodi— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 8, 2016
देखिए, 'बाजार' के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन का बोल्ड अवतारडायरेक्टर राम गोपाल वर्मा लिखते हैं कि 500, 1000 के नोट से जुड़े इस फैसले को समझना आसान नहीं। आगे वो लिखते हैं कि आज आज जिनको नुक्सान हो रहा है वो ग़म में पीएं और जो लोग ऐसे हैं जिनका नुक्सान हो रहा है तो वो उस डाह में पीएं। साथ ही उन्होंने इस फैसले के लिए पीएम मोदी को हैट्स ऑफ कहा और इस बात पर चुटकी भी ली कि काल धन रखने वालों का चेहरा कैसा लग रहा होगा। अपने चौथे और आख़िरी ट्वीट में रामु लिखते हैं कि- इन 500, 1000 रुपयों का चाहे जो भी नतीजा हो। 48 घण्टे में हम सब इस बारे में भूल जाएंगे और रोज़ की तरह ही सुबह को जागेंगे और रात को सोएंगे। इसलिए चिल कीजिये, बस। शाहरुख खान ने किया कुछ ऐसा, नाराज हो गईं सोनम कपूर!Super move by @narendramodi govt in the war against black money.. kudos to the think tank. #endcorruption
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) November 9, 2016
वहीं अभिनेता रितेश देशमुख ने इस फैसले को पीएम मोदी का एक बोल्ड मूव बताया। छह साल बाद देसी गर्ल लुक छोड़ 'संध्या' बनीं हॉट मॉडर्न गर्ल!Whatever the repercussions of the 500/1000 are,we will forget in 48 hrs and continue to get up in morning and sleep at night ..so just chill
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) November 8, 2016
शिरीष कुंदर ने मस्ती के मूड में लिखा कि कुछ दिनों के लिए सब लोग अपना-अपना करेंसी छापकर इस्तेमाल करें सकते हैं, क्योंकि अभी असली नोट कैसा दिखता है यह जानने में समय लगने वाला है।Bold move by PM @narendramodi ji as the #1000rs #500rs notes become invalid/redundant. #NewIndia
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) November 8, 2016
वरुण के साथ बनेगी सलमान की जोड़ी, इस फिल्म में बनेंगे 'गॉडफादर गुंडा'इस फै़सले ने वाकई देश के साथ-साथ बॉलीवुड को भी चौंका दिया है। ज़्यादातर एक्टर्स इस फै़सले को काले धन पर अंकुश लगाने के लिए एक सार्थक पहल के रूप में देख रहे हैं।For the next few days, you can print your own notes and use. Till people figure out how the new notes look like. #BlackMoney #CurrencyBan
— Shirish Kunder (@ShirishKunder) November 8, 2016