अमिताभ बच्चन ने बताया, क्यों है 2000 रुपये के नोट का रंग पिंक!
साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत ने पीएम मोदी के इस कदम को सलाम किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'नरेंद्र मोदी जी को सलाम।
नई दिल्ली। मंगलवार की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक राष्ट्र को संबोधित करते हुए आधी रात से देश में 500 और 1000 रुपये के मौजूदा नोटों को बंद करने का ऐलान किया। पीएम मोदी के इस कदम की काफी लोग सराहना कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि यह कालाधन रखने वालों पर बड़ा वार है। फिल्म अभिनेता भी पीएम मोदी के इस कदम की सराहना कर रहे हैं।
फिल्मों में अब खूब देखने को मिलेंगे 'बोल्ड' और 'इंटीमेट' सीन्स, नहीं चलेगी कैंची!अजय देवगन इन दिनों फिल्म 'शिवाय' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने मोदीजी के इस कदम पर जोरदार प्रहार बताया है। उन्होंने कहा, '1000 सुनार की, 1 लोहार की। यह नरेंद्र मोदी का मास्टरस्ट्रॉक है।'Hats off @narendramodi ji. New india is born #JaiHind
— Rajinikanth (@superstarrajini) November 8, 2016
100 सोनार की, 1 लोहार की।
Masterstroke @narendramodi— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 8, 2016
T 2435 - the new 2000 rs note is PINK in colour ... the PINK effect ..!!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 8, 2016