अलविदा ओमपुरी... सारी इंडस्ट्री ने किया सलाम!
ओम पुरी का अचानक यूं चले जाना हिंदी सिनेमा का बड़ा नुक्सान है। महेश भट्ट ने भी उनके साथ बिताये समय को याद किया।
मुंबई। दिग्गज अभिनेता ओम पुरी के आकस्मिक निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गयी है। ओम पुरी का शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
66 वर्षीय ओमपुरी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं, वजह यह है कि आम फैंस के अलावा बॉलीवुड से जुड़े लोग भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए याद कर रहे हैं। करण जौहर ने लिखा है कि सिनेमा ने एक कमाल के अभिनेता को खो दिया!Solid actor....Solid filmography....immense talent.... #RIPOmPuri ....cinema has truly lost a brilliant artist....
— Karan Johar (@karanjohar) January 6, 2017
पद्म श्री ओमपुरी ने 'अर्ध्य सत्य', 'धारावी' 'मंडी' जैसी सैकड़ों फ़िल्मों में सशक्त अभिनय किया है। ओम पुरी ने अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत मराठी नाटक पर आधारित फ़िल्म 'घासीराम कोतवाल' से की थी। मधुर भंडारकार ने उनके साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की है।
वर्ष 1980 में रिलीज 'आक्रोश' ओम पुरी के सिने करियर की पहली हिट फ़िल्म साबित हुई। ओम पूरी ने अपनी हिंदी सिनेमा करियर में कई सफल फ़िल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय का परिचय दिया है। अनुपम खेर ने लिखा है कि मेरे लिए वे हमेशा एक महान अभिनेता रहेंगे!Will miss you sir #OmPuri pic.twitter.com/1kBLVFgwlf
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) January 6, 2017
एक बिना फ़िल्मी परिवार से होने के कारण उन्हें हिंदी सिनेमा में अपनी जगह बनाने के लिए काफी कड़ा संघर्ष करना पड़ा। उन्हें हिंदी सिनेमा में अपनी बेहतरीन अभिनय के चलते कई पुरुस्कारों से भी नवाजा गया है।शूजित सरकार ने लिखा कि आप पर हम सबको हमेशा गर्व रहेगा!I have known #OmPuri for d last 43yrs. For me he’ll always b a great actor, a kind & generous man. And that is how world shud remember him.
— Anupam Kher (@AnupamPkher) January 6, 2017
कई लोगों ने ट्वीट कर बताया कि इस ख़बर से वो शॉक हैं। ओम पुरी का अचानक यूं चले जाना हिंदी सिनेमा का बड़ा नुक्सान है। महेश भट्ट ने भी उनके साथ बिताये समय को याद किया।RIP Om puri .. interactions with you were always full of life.. you were one of the finest artist we are proud of..
— Shoojit Sircar (@ShoojitSircar) January 6, 2017
बहुत कम एक्टर ऐसे हुए हैं जिन्होंने अपने शक्ल सूरत के बजाय अपने अभिनय क्षमता से अपनी पहचान बनायी, ओम पूरी उन सबके लिए एक मिसाल हैं! निर्माता निर्देशक सुभाष घई ने भी उनके निधन पर गहरा शोक जताया है और उन्हें प्रेरणाश्रोत माना है। ओम पुरी की बेस्ट क्वालिटी के बार एमिन सुभाष कहते हैं कि वो सीन पढ़ लेते और बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के उसे सहजता से निभा जाते। बहरहाल, प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी ट्वीट कर दिवंगत अभिनेता को नमन किया।Goodbye Om! A part of me goes with you today. How can I ever forget those passionate nights we spent together talking about cinema & life ?
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) January 6, 2017
The Prime Minister condoles the passing away of actor Om Puri & recalls his long career in theatre & films.
— PMO India (@PMOIndia) January 6, 2017