सलमान खान से जल्द होगी गीता की मुलाकात
मूक-बधिर गीता की 'बजरंगी भाईजान' यानी बॉलीवुड सलमान खान से मिलने की इछा अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। सोमवार को भी उसने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के सामने सलमान से मिलने की इछा जाहिर की। मंत्री ने गीता से सलमान से मिलाने का वादा किया।
By Tilak RajEdited By: Updated: Tue, 24 Nov 2015 10:04 AM (IST)
इंदौर। मूक-बधिर गीता की 'बजरंगी भाईजान' यानी बॉलीवुड सलमान खान से मिलने की इछा अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। सोमवार को भी उसने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के सामने सलमान से मिलने की इछा जाहिर की। मंत्री ने गीता से सलमान से मिलाने का वादा किया। सुषमा ने बताया कि वह जल्दी ही सलमान खान से चर्चा करेंगी। उन्हें गीता से मिलाने के लिए इंदौर लाया जाएगा।
बिग बी का खुलासा, 20 साल से जूझ रहे गंभीर बीमारी से, लिवर का 25 हिस्सा शेष बता दें कि एक मूक-बधिर भारतीय लड़की गीता लगभग 13 साल पहले गलती से सरहद पार पाकिस्तान पहुंच गई थी। 'बजरंगी भाईजान' फिल्म रिलीज होने के बाद ये मामला सुर्खियों में आया और पिछले दिनों गीता भारत लौट आई। फिल्म 'बजरंगी भाईजान' रिलीज होने के बाद जब सलमान और कबीर खान को गीता के बारे में पता चला था, तो उन्होंने इस लड़की के परिवार को ढूंढने में मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ाया था। अब गीता की वतन वापसी हो गई है तो कबीर खान ने कहा, 'गीता ने सलमान खान से मिलने की इच्छा जाहिर की है। एक बार वह यहां सेटल हो जाएं, तो हम सलमान से उनकी मुलाकात भी कराएंगे।'
लुंगी पहनकर शाहिद ने इन चार हसीनाओं संग किया 'साड़ी के फॉल' पर डांस गीता को अभी अपना परिवार तो नहीं मिला है, लेकिन उनकी सलमान से मिलने की इच्छा जरूर जल्द पूरी होने जा रही है।
सुषमा स्वराज ने कहा कि भोपाल में रह रहे रमजान को भी हम पाकिस्तान भेजना चाहते हैं। उसकी मां को भारत सरकार वीजा देने के लिए राजी है, लेकिन पाकिस्तान सरकार ने अभी रमजान के मामले में फैसला नहीं लिया है। हम तो रमजान के डीएनए सैंपल भी पाकिस्तान भेजने के लिए राजी हैं, ताकि उसकी मां का दावा करने वाली महिला से सैंपल का मिलान हो सके।सलमान के लिए ये कैसी दीवानगी कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को भी तैयार पाकिस्तानी संगठनों द्वारा गीता के मामले में राजनीति करने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि गीता के माता-पिता अभी तक नहीं मिले हैं। इसलिए उसे इंदौर में रखा गया है।