Move to Jagran APP

जिया की मौत पर अमिताभ 'नि:शब्द', बॉलीवुड सन्न

किसी भी अभिनेत्री के लिए बड़ी बात होती है कि वो बॉलीवुड में बड़े स्टार के साथ एंट्री करे। और अगर ये मौका बिग बी के साथ मिल रहा हो तो बात ही क्या। जी हां जिया खान ऐसी ही अदाकार थीं, जिन्होंने बॉलीवुड के महानायक यानी अमिताभ ब'चन के साथ अपने करियर की शुरुआत की। पहली फिल्म नि:शब्द के बाद जिया आमिर के साथ गजनी और अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल में दिखीं।

By Edited By: Updated: Tue, 04 Jun 2013 02:02 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। किसी भी अभिनेत्री के लिए बड़ी बात होती है कि वो बॉलीवुड में बड़े स्टार के साथ एंट्री करे। और अगर ये मौका बिग बी के साथ मिल रहा हो तो बात ही क्या। जी हां जिया खान ऐसी ही अदाकार थीं, जिन्होंने बॉलीवुड के महानायक यानी अमिताभ बच्चन के साथ अपने करियर की शुरुआत की। पहली फिल्म नि:शब्द के बाद जिया आमिर के साथ गजनी और अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल में दिखीं।

अभी जिया खान का फिल्मी सफर शुरू ही हुआ था कि उन्होंने जिंदगी को अलविदा कह दिया। छोटी सी उम्र में मौत को गले लगाने वाली जिया ने पूरे बॉलीवुड को सदमे में डाल दिया है। यहां तक बिग बी को भी भरोसा नहीं हो पा रहा है कि जिया खान दुनिया को छोड़कर चली गई हैं।

तस्वीरों में देखें उन अभिनेत्रियों की कहानी जो अर्श पर पहुंचने के बाद लोगों को किया शॉक

बॉलीवुड हस्तियों के ट्वीट

-बिग बी ने ट्वीट किया है कि उन्हें इस बात पर अब तक भरोसा नहीं हो पा रहा है। ये सच नहीं हो सकता है।

- फराह खान लिखती हैं कि किसी को नहीं पता होता है कि हंसते हुए चेहरे के पीछे कितने गम होते हैं। लेकिन अपनी जिंदगी के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। मौत के अलावा, गम को दूर करने के और भी रास्ते होते हैं।

-अरशद वारसी ने लिखा कि जिंदगी को इतनी जल्दी खत्म कर देना सही नहीं है। उन्होंने लिखा कि अभी जिया काफी यंग थी, अभी तो उसे और जीना था।

-मीका सिंह लिखते हैं कि ये शॉकिंग न्यूज है। इस पर यकीन नहीं हो रहा।

-चित्रांगदा सिंह लिखती हैं कि मरने के सपने को देखना जल्दबाजी का काम है और जिया ने वही किया है।

जिया की मौत, अभिनेता के बेटे से होगी पूछताछ

-कुणाल कपूर ने लिखा कि इतनी छोटी उम्र में जिया की मौत पर यकीन करना मुश्किल है क्योंकि जिया जिंदगी से भरी थीं। उसे जीना और सपने देखना अच्छा लगता था।

-सोनम कपूर लिखती हैं कि ये बहुत ही दुख की बात है कि जिया जैसी फुल ऑफ लाइफ वाली लड़की जिंदगी से हार गई।

-महेश भंट्ट लिखते हैं कि किसी के चेहरे की हंसी देखकर उसके गम का अंदाजा लगाया जा सकता है।

-बिपाशा बसु ने लिखा कि अब तक इस बात पर यकीन नहीं है कि जिया नहीं रहीं।

-प्रियंका चोपड़ा लिखती हैं कि जिया सुंदर और टेलेंटेड भी थीं, जिया की मौत ने मुझे बहुत चौंका दिया है।

-मनीषा लांबा लिखती हैं कि जिया हमेशा हंसती रहती थीं, उसने ऐसा क्यों किया समझ नहीं आ रहा है।

-दिया मिर्जा लिखती हैं कि भगवान जिया की खूबसूरत आत्मा को शांति दें।

-सोहा अली खान लिखती हैं कि 25 साल की उम्र बहुत कम होती है जब आप इतनी जल्दी जिंदगी से हार जाते हैं और जीने की उम्मीद छोड़ देते हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर