ये हैं बॉलीवुड के बेस्ट हाफ
समर्पण की डोर से बंधा होता है पति-पत्नी का रिश्ता। इसको हर दिन विश्वास और आदर से सींचना पड़ता है। रिश्तों में सम्मान हो तो कमियां भी आसानी से सहन कर ली जाती हैं। सेलेब्रिटीज भी इन रिश्तों को निभाने में अलग नहीं हैं। वे एक-दूसरे का हर मोर्चे पर
समर्पण की डोर से बंधा होता है पति-पत्नी का रिश्ता। इसको हर दिन विश्वास और आदर से सींचना पड़ता है। रिश्तों में सम्मान हो तो कमियां भी आसानी से सहन कर ली जाती हैं। सेलेब्रिटीज भी इन रिश्तों को निभाने में अलग नहीं हैं। वे एक-दूसरे का हर मोर्चे पर, चाहे वह करियर हो या प्रोफेशनल फ्रंट, फुल सपोर्ट करते हैं। बेशक ग्लैमर वर्ल्ड से नाता उनके रिश्तों में हलचल पैदा करने को बेताब रहता है, लेकिन एक-दूसरे की कमियों को उजागर करना इनकी फितरत नहीं है। वे अपना ध्यान केवल एक-दूसरे की अच्छाइयों पर ही लगाते हैं। रील एंड रियल लाइफ खुशहाल बनाने की कोशिश करते हैं।
हम साथ हैं हमेशा
शाहरुख खान और गौरी बॉलीवुड के ऐसे कपल हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी के अच्छे-बुरे साल साथ में बिताए हैं। ऐसे ही अदाकारी और नृत्य की मलिका माधुरी दीक्षित की शादीशुदा जिंदगी को भी सुपरहिट कहा जाए तो कोई बड़ी बात नहीं है। दोनों की दुनिया बेशक अलग थी, लेकिन एक पवित्र बंधन में बंधने के बाद से वे एक ही जमीन और भावनाओं में जीने लगे हैं। डॉ. नेने लाइम लाइट में नहीं रहते लेकिन जब भी उन्हें मौका मिलता है वे अपनी बेगम की तारीफ जरूर कर डालते हैं। बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान का कहना है कि उनकी पत्नी अवंतिका के अनमोल सुझाव उनके करियर के लिए बहुत मददगार हैं। वे कहते हैं, 'जब अवंतिका मेरी फिल्में देखती हैं तो एक क्रिटिक का रोल अदा करती हैं। मैं महसूस करता हूं कि वह सही होती हैं। उनकी राय को मैं हल्के में नहीं लेता।'
सुपरवुमन है मेरी पत्नी
बॉलीवुड को ढेरों हिट फिल्में देने वाले अक्षय कुमार काम के लिए घंटों मेहनत करते हैं लेकिन पत्नी व परिवार के साथ छुट्टियां मनाने का समय निकाल ही लेते हैं। अक्षय और ट्विंकल के रिश्ते में प्यार है और एक-दूसरे को समझने व जानने की क्षमता है। अक्षय ट्विटर पर अपनी तस्वीर पोस्ट करते हैं और अपनी पत्नी ट्विंकल पर गर्व महसूस करते हैं। वे दुनिया को बताते हैं, 'मेरी पत्नी मेरी सुपरवुमन है'। वे यह कहने से भी परहेज नहीं करते कि ट्विंकल के भाग्य से ही उनका पेशेवर जीवन अच्छा चल रहा है। अक्षय और ट्विंकल के रिश्ते की एक खासियत यह भी है कि ट्विंकल अपने पति अक्षय के हर फैसले का सपोर्ट करती हैं तभी तो अक्षय कहते हैं कि वे हमेशा मेरे साथ रही हैं।बेहतर तालमेल की मिसाल
अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड की ऐसी जोड़ी है, जो एक्टिंग के लिए तो मशहूर है ही, खुशहाल फैमिली लाइफ के कारण भी इंडस्ट्री में जानी जाती है। प्रोफेशनल और फैमिली लाइफ के बीच बेहतर तालमेल की मिसाल है यह कपल। काजोल कहती हैं, 'हम दोनों एक-दूसरे के सबसे बड़े सहयोगी और आलोचक हैं। हमारे स्वभाव अलग-अलग हैं, लेकिन जब बात एक-दूसरे का साथ निभाने की आती है, तो दोनों अपना हंड्रेड पर्सेंट देते हैं। अजय एक बेहद अंडरस्टैंडिंग पति हैं, एक अच्छे और जिम्मेदार पिता भी।' अजय-काजोल की जो बात इन्हें बेस्ट हाफ बनाती है, वह है एक-दूसरे के लिए आदर और समर्पण। काजोल की तारीफ करने में अजय हरदम आगे रहते हैं। वे गर्व से बताते भी हैं, 'काजोल एक परफेक्ट वुमन हैं। हम-दोनों एक-दूसरे के बेस्ट हाफ हैं, क्योंकि हममें एक-दूसरे के लिए प्यार और इज्जत है। अच्छी रिलेशनशिप के लिए आपको हर दिन मेहनत करने की जरूरत है, जो कि हम दोनों ही अपने छोटे-छोटे तरीकों से हर रोज करते हैं। बेस्ट हाफ बनने के लिए दोनों का एक-दूसरे के लिए केयरिंग होना बहुत जरूरी है। मैं उनके लिए थोड़ा-बहुत भी करता हूं, तो वह मेरे लिए पूरी दुनिया सजा लेती हैं। फैमिली के लिए अपनी सारी मीटिंग और इंटरव्यू तक कैंसल कर देती हैं।'