Exclusive: जब वायरस हुआ वायरल, तब भी राजू हिरानी ने नहीं की तारीफ़
बमन, राजू की लगभग हर फिल्म का हिस्सा रहे हैं और बमन ने बताया है कि वह संजय दत्त की बायोपिक का भी हिस्सा किसी न किसी रूप में बनेंगे ही।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Mon, 17 Apr 2017 12:13 PM (IST)
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। बमन ईरानी के करियर में राजू हिरानी की फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' एक अहम् हिस्सा थी। इस फिल्म में उन्होंने डॉक्टर अस्थाना का किरदार निभाया था लेकिन उन्हें फिल्म 3 इडियट्स से सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई। वायरस का वो रोल यादगार बना लेकिन राजू हिरानी ने तब उसकी तारीफ़ नहीं की।
खुद बोमन ने यह बात स्वीकारी है कि "मैं बार-बार राजू से यह सुनना चाहता था कि मैंने कैसी एक्टिंग की है। जब भी राजू से पूछता तो वह सिर्फ हां में सिर हिला देता, तो मैं समझ ही नहीं पाता था कि उसको मेरी एक्टिंग पसंद भी आ रही है कि नहीं। तीन फिल्मों का सफर इसी तरह बीता लेकिन जब वायरस के किरदार की लोकप्रियता बढ़ी, तो फिर मैंने राजू से पूछा। उसने फिर कोई जवाब नहीं दिया। मुझे बुरा भी लगा। फिर मैं छुट्टियां मनाने विदेश चला गया तो वहां एक लड़की ने फोन पर कहा कि आपका किरदार देख कर लोग पागल हो रहे हैं. तब मुझे लगा कि मैंने कुछ तो अच्छा कर दिया है।"यह भी पढ़ें:दबंग को मिला जॉली सरप्राइज़ , सलमान के शो में अचानक पहुंचे अक्षय कुमार
बमन आगे कहते हैं " बाद में राजू हिरानी के साथ वक्त बिताने के बाद मुझे यह बात समझ आयी कि वह कुछ बोलते नहीं लेकिन अगर उन्हें मेरी एक्टिंग पसंद नहीं आती, तो बार-बार मुझे फिल्मों में रिपीट नहीं करते। मेरी एक्टिंग को ग्रीन सिग्नल तो लगातार वह मुझे ब्रेक देकर ही कर रहे थे।" बमन बताते हैं कि अब राजू और मेरी ऐसी दोस्ती हो गयी है कि मुझे उसकी बातें समझ आने लगी है। मैं समझने लगा कि वह कम बोलते हैं।" राजू के बारे में एक दिलचस्प बात और बोमन ने यह बतायी कि राजू आज भी अपनी फिल्म की रिलीज़ के वक्त उसी तरह नर्वस होते हैं, जैसे एग्जाम देने के वक्त बच्चे परेशान रहते हैं।यह भी पढ़ें:बड़ी ख़बर ; एक नहीं दो दो बाहुबली रिलीज़ होंगी एक ही दिन , जानिए कैसे
बमन, राजू की लगभग हर फिल्म का हिस्सा रहे हैं और बमन ने बताया है कि वह संजय दत्त की बायोपिक का भी हिस्सा किसी न किसी रूप में बनेंगे ही। बमन इन दिनों 'सबसे बड़ा कलाकार' में जज की भूमिका में हैं।