हाईकोर्ट ने इस मराठी फिल्म की रिलीज़ पर लगाई रोक, सलमान ने किया था म्यूज़िक लॉन्च
बता दें कि महेश मांजरेकर डायरेक्टड इस फिल्म का संगीत पिछले दिनों सलमान खान ने जारी किया था और इस फिल्म में सलमान की ख़ास दोस्त यूलिया वेंतूर ने पहली बार मराठी में गाना गाया है।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Mon, 10 Apr 2017 07:00 PM (IST)
मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने रंगों को जोड़ने का पज़ल बनाने वाली कंपनी की याचिका पर सुनवाई के दौरान महेश मांजरेकर की फिल्म रूबिक्स क्यूब की रिलीज़ पर रोक लगा दी है।
रूबिक क्यूब नाम के पज़ल को बनाने वाली कंपनी रूबिक्स ब्रांड लिमिटेड ने अदालत में याचिका दे कर ये दावा किया था कि इंटरनेशनल लेवल पर उनकी कंपनी ने रूबिक्स क्यूब नाम रजिस्टर करवाया है और बिना उनकी अनुमति के फिल्म का टाइटल रखा गया है। न्यायाधीश गौतम पटेल ने सुनवाई के दौरान कहा कि ये विश्वास करना बहुत मुश्किल है कि मांजरेकर को रूबिक्स क्यूब के बारे में कोई जानकारी नहीं थी । अदालत ने फिल्म से जुड़े पक्ष को आदेश दिया कि रूबिक्स क्यूब से जुड़े किसी भी पब्लिसिटी मटेरियल पर कोई काम न किया जाय। अदालत ने इस टाइटल के साथ फिल्म रिलीज़ करने पर भी स्टे दिया है। इस मामले में 16 जून तक जवाब देने को कहा गया है । गश्मीर महाजनी और मृणमई देशपांडे स्टारर इस फिल्म को 14 अप्रैल को रिलीज़ किया जाना था।यह भी पढ़ें: आ गई रितिक रोशन की मराठी फिल्म की तारीख़, जानिये कब होगी रिलीज़
बता दें कि महेश मांजरेकर डायरेक्टड इस फिल्म का संगीत पिछले दिनों सलमान खान ने जारी किया था और इस फिल्म में सलमान की ख़ास दोस्त यूलिया वेंतूर ने पहली बार मराठी में गाना गाया है।