जब ऑनलाइन बिकी थीं एंजलीना जॉली की सांसें!
इंटरनेट की दुनिया में अक्सर आपको अजीबोगरीब चीजें भी देखने को मिल जाएंगी। हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया था कि दुनिया में लुप्त हो चुके वन्य जीवों को 11 मिलियन डॉलर (करीब 68.4 करोड़ रुपये) में सेल के लिए रखा गया।
By Monika SharmaEdited By: Updated: Sun, 30 Nov 2014 10:01 AM (IST)
मुंबई। इंटरनेट की दुनिया में अक्सर आपको अजीबोगरीब चीजें भी देखने को मिल जाएंगी। हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया था कि दुनिया में लुप्त हो चुके वन्य जीवों को 11 मिलियन डॉलर (करीब 68.4 करोड़ रुपये) में सेल के लिए रखा गया।
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, लाइव टाइगर्स से लेकर टॉयलेट ट्रेन्ड गोरिल्ला, चीते, भालू, वनमानुष, एम्राल्ड बोज (एक प्रजाति का सांप), चिंपैंजी और जहर निकालने वाले मेंढक तक की साइटों पर बोली लगाई गई है। इनके अलावा पोलर बीयर, स्नो लैपर्ड के दांत और राइनो के सींग से बने कप को भी सेल के लिए रखा गया है। इन खबरों ने जानवरों के अधिकारों के लिए काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं और संगठनों के कान खड़े कर दिए हैं। इनके अलावा कुछ ऐसी अजीबो-गरीब चीजों की भी बोली लगाई जा चुकी हैं। इससे पहले ब्रैड पिट और एंजलीना जॉली की सांस को एक जार में बंद करके 523 डॉलर ( करीब 32 हजार रुपये) में ऑनलाइन बेचा गया था। इतना ही नहीं, एक बाद पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स की चूइंग गम को 14000 डॉलर (करीब 8.7 लाख रुपये) और आधे खाए हुए सैंडविच को 500 डॉलर (करीब 31 हजार रुपये ) में बेचा गया था।