Move to Jagran APP

'धूम 3' की धूम, सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करने की ओर

मुंबई [अमित कर्ण]। साल की बहुचर्चित फिल्म 'धूम 3' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। ऐतिहासिक कलेक्शन के साथ यह हिंदी फिल्म के इतिहास में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म बन गई है। रिलीज के पहले दिन ही इसने 36.22 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया। इससे पहले ओपनिंग डे पर 'कृष 3' ने 35.91 करोड़ और चेन्नई एक्सप्रेस ने 33.10 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

By Edited By: Updated: Sun, 22 Dec 2013 08:44 AM (IST)
Hero Image

मुंबई [अमित कर्ण]। साल की बहुचर्चित फिल्म 'धूम 3' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। ऐतिहासिक कलेक्शन के साथ यह हिंदी फिल्म के इतिहास में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म बन गई है। रिलीज के पहले दिन ही इसने 36.22 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया। इससे पहले ओपनिंग डे पर 'कृष 3' ने 35.91 करोड़ और चेन्नई एक्सप्रेस ने 33.10 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। जानकारों के मुताबिक 'धूम 3' बिजनेस के मामले में 'कृष 3' से आगे इसलिए भी हो गई, क्योंकि वह हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज हुई है। हिंदी में फिल्म ने 33.42 करोड़ और तमिल व तेलुगु में कुल 2.80 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।

पढ़ें : हाउसफुल शोज के साथ धूम थ्री ने दी दस्तक, शाहरुख और रितिक को पछाड़ेंगे आमिर?

ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह देशभर के सिनेमाघरों में 'धूम 3' के शो हाउसफुल रहे। फिल्म देश और दुनिया के कुल 4500 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। उनमें 56 स्क्रीन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के भी हैं। पाकिस्तान में अब तक इतने स्क्रिनों पर कोई हिंदी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी।

क्रिसमस पर रिलीज होने वाली पिछली फिल्मों से भी 'धूम 3' आगे निकल चुकी है। बीते साल इस मौके पर 'दबंग 2' आई थी। उसने ओपनिंग डे पर 21.10 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ था।

उससे पहले 'डॉन 2' ने 15.30 करोड़ रुपये और चार साल पहले क्रिसमस पर आमिर की ही 'थ्री इडियट्स' ने 12.78 करोड़ रुपये कमाए थे। टिकट कीमतों को लेकर भी तरण का कहना है कि सिर्फ आईमैक्स के बड़े स्क्रीन वाले सिनेमाघरों में कीमतें 900 रुपये के आसपास पहुंची। बाकी सिनेमा चेन में सामान्य कीमतों पर ही टिकटों की अग्रिम बुकिंग हुई। ट्रेड पंडितों के मुताबिक फिल्म ने अगर यही रफ्तार कायम रखी तो वह रिलीज के तीन दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर