'लिंगा' देखते वक्त थिएटर में ही हुई रजनीकांत के फैन की मौत
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'लिंगा' देखते वक्त थिएटर में एक 58 वर्षीय व्यक्ित की मौत हो गई। मृत शख्स का कैंसर का इलाज चल रहा था। डॉक्टरों व रिश्तेदारों के रोकने के बावजूद कोयम्बटूर के एक थिएटर में गुरुवार रात 'लिंगा' देखने पहुंच गया था। एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट
By Monika SharmaEdited By: Updated: Sat, 27 Dec 2014 11:53 AM (IST)
कोयम्बटूर। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'लिंगा' देखते वक्त थिएटर में एक 58 वर्षीय व्यक्ित की मौत हो गई। मृत शख्स का कैंसर का इलाज चल रहा था। डॉक्टरों व रिश्तेदारों के रोकने के बावजूद कोयम्बटूर के एक थिएटर में गुरुवार रात 'लिंगा' देखने पहुंच गया था।
2014 में दुनिया को अलविदा कह गए ये सितारे एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट चलाने वाले सी राजेंद्र को तीन महीने पहले किडनी में कैंसर होने के बारे में पता चला था। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर पर ही आराम करने की सलाह दी थी। पुलिस ने बताया कि 'लिंगा' रिलीज होने के बाद से ही वह अपने रिश्तेदारों से कह रहे थे कि मुझे अपने पसंदीदा स्टार की फिल्म देखनी है, लेकिन राजेंद्र की हालत देखते हुए उनके परिजन थिएटर नहीं जाने दे रहे थे। गुरुवार की रात वह पेरूर के अपने घर से छिपकर निकल गए और बस से रात 9 बजकर 45 मिनट पर शुरू होने वाले शो के लिए कोयम्बटूर पहुंच गए। शो 12.55 पर खत्म हुआ। पुलिस ने उनके परिजनों के हवाले से बताया कि उन्होंने सुपरस्टार की कोई भी फिल्म अब तक नहीं छोड़ी है।
क्या लंदन में कट्रीना की मां से उनका हाथ मांगेंगे रणबीर! करीब डेढ़ बजे थिएटर के सफाई कर्मचारी जब अंदर सफाई करने पहुंचे तो देखा कि एक शख्स अभी भी सीट पर बैठा हुआ है। उन्होंने सोचा कि नींद आ गई होगी और वे राजेंद्र को जगाने लगे। जब सफाई कर्मचारियों को आशंका हुई तो उन्होंने थिएटर के मैनेजर को बुलाया। मैनेजर ने रेस कोर्स पुलिस को इसकी सूचना दी।
शांति थिएटर के मैनेजर करण ने बताया कि मैंने राजेद्र को इंटरवल में देखा था। वह पॉपकॉर्न खा रहे थे और सॉफ्ट ड्रिंक पी रहे थे। मुझे लगा कि वह इन्जॉय कर रहे हैं। मैनेजर करण ने बताया कि राजेंद्र के मोबाइल पर बेटे के साथ उनकी तस्वीर थी, जिसकी वजह से पहचान करने में आसानी हुई।'मैरी कॉम' के निर्देशक अब द्वितीय विश्व युद्ध पर फिल्म बनाएंगे