Move to Jagran APP

Oscar Awards: केसी एफ्लेक Best Actor, एमा स्टोन Best Actress, मूनलाइट Best Film

इस बार की बेस्ट फ़िल्म Moonlight रही। मूनलाइट के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड महेर्शला अली को दिया गया है।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Tue, 28 Feb 2017 07:29 AM (IST)
Hero Image
Oscar Awards: केसी एफ्लेक Best Actor, एमा स्टोन Best Actress, मूनलाइट Best Film

मुंबई। 89वें एकेडमी अवॉर्ड्स समारोह का आग़ाज़ सोमवार सुबह हो चुका है। हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में हुए समारोह में ऑस्कर विनर्स के नाम का एलान किया गया। समारोह को जाने-माने टीवी होस्ट जिम्मी किमेल ने होस्ट किया।

Best Actor:

इसे भी पढ़ें- ईरानी फ़िल्म द सेल्समैन को ऑस्कर, बैन के चलते नहीं पहुंचे डायरेक्टर

बेस्ट एक्टर के लिए केसी एफ्लेक को विजेता घोषित किया गया है। केसी के ये अवॉर्ड मेनचेस्टर बाई दी सी (Manchester By The Sea)के लिए दिया गया है। केसी ने अपनी स्पीच में फ़िल्म के डायरेक्टर केनेथ लॉनेर्गन और प्रोड्यूसर मेट डेमन का शुक्रिया अदा किया। एफ्लेक ने बेस्ट एक्टर केटेगरी में नॉमिनेट डेंजल वाशिंगटन को ट्रिब्यूट किया। केसी जाने-माने हॉलीवुड एक्टर बेन एफ्लेक के भाई हैं। इस केटेगरी में एंड्रयू गारफील्ड (Hacksaw Ridge), रयान गोस्लिंग (La La Land), विगो मॉरटेंसन (Captain Fantastic) और डेंज़िल वॉशिंगटन (Fences) केसी एफ्लेक के साथ नॉमिनेटिड थे। 

Best Actress:

इसे भी पढ़ें- ऑस्कर रेस में दीपिका और प्रियंका से आगे निकली ये एक्ट्रेस

बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड एमा स्टोन ने अपने नाम किया है। उन्हें ये अवॉर्ड ऑस्कर आवॉर्ड्स में सबसे फेवरिट फ़िल्म ला ला लैंड (La La Land) के लिए दिया गया है। एमा का ये पहला ऑस्कर अवॉर्ड है, जबकि वो दूसरी बार ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई हैं। इस केटेगरी में एमा के साथ मेरिल स्ट्रीप (Florence Foster Jenkins), नेटली पोर्टमैन (Jackie), इज़ाबेल ह्यूपर्ट (Elle) और रूथ नेगा (Loving) जैसी एक्ट्रेसेज नॉमिनेटिड थीं। ला ला लैंड में स्टोन ने एक एस्पायरिंग एक्ट्रेस का रोल निभाया है।

Best Supporting Actor:

इसे भी पढ़ें- जानिए अभी तक के तमाम ऑस्कर विजेताओं के नाम

मूनलाइट (Moonlight) के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड महेर्शला अली को दिया गया है। महेर्शला इस प्रेस्टिजस अवॉर्ड को पाने वाले पहले मुस्लिम एक्टर हैं। अपनी स्पीच के दौरान वो काफी इमोशनल हो गए थे। महेर्शला 22 फरवरी को पहली बार एक बेटी के पिता भी बने हैं। ऐसे में ये उनके लिए डबल सेलिब्रेशन का मौक़ा है। मूनलाइट के लिए महेर्शला को और भी कई अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। इस केटेगरी में भारतीय मूल के ब्रिटिश एक्टर देव पटेल (Lion), ल्यूकास हेजेज (Manchester By The Sea), जेफ़ ब्रिजेज (Hell Or High Water) और माइकल शेनन (Nocturnal Animals) भी नॉमिनेटिड थे।

Best Supporting Actress:

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस केटेगरी की विनर वियोला डेविस रहीं। उन्हें Fences के लिए ये गोल्डन ट्रॉफ़ी दी गई। इससे पहले वियोला दो बार नॉमिनेट हो चुकी हैं। फेंसेज में वियोला ने एक मां और पत्नी का रोल निभाया, जो अपने बेटे की महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए ख़ुद को समर्पित कर देती है। इस फ़िल्म के डायरेक्टर डेंज़िल वॉशिंगटन ही हैं, जो ख़ुद बेस्ट एक्टर केटेगरी में नॉमिनेटिड थे। इस केटेगरी में निकोल किडमैन (Lion), नाओमी हैरिस (Moonlight), मिशेल विलियम्स (Manchester By The Sea) और ओक्टेवियन स्पेंसर (Hidden Figures) शामिल थीं। 
Best Film:

इसे भी पढ़ें- ओम पुरी को ऑस्कर समारोह में दी गई श्रद्धांजलि, एक्टर्स हुए भावुक

इस बार की बेस्ट फ़िल्म Moonlight रही, जिसे बेस्ट पिक्चर केटेगरी में विजेता एलान किया गया। बताया जाता है कि मूनलाइट सबसे कम बजट में बनी फ़िल्म है, जिस पर मात्र 1.5 मिलियन डॉलर (लगभग 10 करोड़ रुपए) खर्च हुए हैं। हॉलीवुड फ़िल्मों के भारी-भरकम बजट को देखते हुए ये रकम कुछ भी नहीं है। बैरी जेनकिंस डायरेक्टिड मूनलाइट ने बेस्ट फ़िल्म के लिए हिडन फिगर्स (Hidden Figure), हेल ऑर हाई वॉटर (Hell Or High Water), एराइवल (Arrival), लॉयन (Lion), ला ला लैंड (La La Land) और फेंसेज (Fences) से कांपीट किया है।

Best Director:

इसे भी पढ़ें- अभी तक पांच भारतीय ही जीत सके हैं ऑस्कर अवॉर्ड्स

बेस्ट डायरेक्टर के विजेता ला ला लैंड (La La Land) के डायरेक्टर डैमियन शेज़ेल रहे। डैमियन ऑस्कर जीतने वाले सबसे कम उम्र के डायरेक्टर हैं। वो महज़ 32 साल के हैं। बतौर डायरेक्टर डैमियन की ये तीसरी फुल लेंग्थ फ़िल्म है। ला ला लैंड इस बार 14 केटेगरीज़ में नॉमिनेटिड थी और सबसे पसंदीदा फ़िल्म रही। मेल गिब्सन (Hacksaw Ridge), डेनिस विलेन्यूव (Arrival), बैरी जेनकिंस (Moonlight) और केनेथ लॉनेर्गन (Manchester By The Sear) नॉमिनेटिड थे।