अजय और तब्बू को इस वजह से चुना गया 'दृश्यम' के लिए
फिल्मकार निशिकांत कामत इन दिनों अपनी फिल्म 'दृश्यम' को लेकर चर्चा में हैं। उनका कहना है, 'मैंने अपनी फिल्म में अजय देवगन को लीड रोल के लिए इसलिए चुना क्योंकि उनकी आंखें बहुत ही प्रभावी हैं।'
मुंबई। फिल्मकार निशिकांत कामत इन दिनों अपनी फिल्म 'दृश्यम' को लेकर चर्चा में हैं। उनका कहना है, 'मैंने अपनी फिल्म में अजय देवगन को लीड रोल के लिए इसलिए चुना क्योंकि उनकी आंखें बहुत ही प्रभावी हैं।'
अरुणाचल प्रदेश के माणिक पॉल ने जीता 'इंडियाज गॉट टैलेंट'
उन्होंने बताया, 'जब मैंने यह थ्रिलर फिल्म बनाने की सोची तो मेरे दिमाग में सबसे पहले अजय देवगन का नाम आया। फिल्म के लिए मुझे एक ऐसे स्टार की जरुरत थी, जो 40 की उम्र के बीच का है।'
उन्होंने आगे कहा, 'आधे से ज्यादा इस दौड़ से वैसे ही बाहर हो गए थे। दूसरा मुझे ऐसा व्यक्ति चाहिए था, जिसकी आंखें बोलती हों। अजय देवगन इस दायरे में बिलकुल फीट बैठते हैं।'फिल्म 'दृश्यम' एक सस्पेंस थ्रिलर है। यह मलयालम में भी बन चुकी है।
प्रियंका चोपड़ा क्यों भोपाल में जमकर खा रही हैं जामुन?
वहीं निशिकांत कामत ने कहा, 'मैंने तब्बू को फिल्म में लिया, क्योंकि मुझे ऐसे किरदार की जरूरत थी, जो दिल से मां हो, मगर एक मजबूत पुलिस ऑफिसर हो। कोमल होने के साथ ही कठोर भी हो। तब्बू मेरी पहली और आखिरी पसंद थीं।'