Move to Jagran APP

आख़िरी वक्त पर सेंसर बोर्ड ने दिए 'फिल्लौरी' के इस हिस्से को हटाने के आदेश, जानिये वजह

सेंसर बोर्ड ने यह भी आदेश दिया कि फ़िल्म से पहले यह डिस्क्लेमर भी लगाया जाए कि यह फ़िल्म भूत या किसी भी तरह के अन्धविश्वास को बढ़ावा नहीं देती है।

By Hirendra JEdited By: Updated: Fri, 24 Mar 2017 08:56 AM (IST)
Hero Image
आख़िरी वक्त पर सेंसर बोर्ड ने दिए 'फिल्लौरी' के इस हिस्से को हटाने के आदेश, जानिये वजह
मुंबई। अनुष्का शर्मा और दिलजीत दोसांझ की फ़िल्म 'फिल्लौरी' आज (शुक्रवार) रिलीज़ हो रही है। सेंसर बोर्ड, इस फ़िल्म को पहले ही पास कर चुका था, लेकिन आख़िरी वक़्त पर इस फ़िल्म को लेकर सेंसर बोर्ड ने एक नया फरमान ज़ारी कर दिया है। ख़बर है कि हनुमान चालीसा पढ़ने वाले एक सीन को सेंसर बोर्ड ने हटाने का निर्देश देदिया है।

गौरतलब है कि फ़िल्म में अनुष्का शर्मा शशि के किरदार में हैं जोकि एक भूत है। एक दृश्य में इसी भूत से जब सूरज डर जाते हैं तो वो हनुमान चालीसा पढने लगते हैं। सेंसर बोर्ड को 'फिल्लौरी' का यह सीन ठीक नहीं लगा है। बोर्ड ने वजह बतायी है कि हनुमान चालीसा पढ़ने से भूतों के भाग जाने की मान्यता है ऐसे में फ़िल्म के उस सीन में सूरज के हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद भी भूत वहीं मौजूद रहती हैं। बोर्ड का मानना है कि फ़िल्म का यह दृश्य धार्मिक भावनाओं को भी चोट पहुंचा सकता है। इसलिए सीबीएफसी ने कहा है कि फ़िल्म से हनुमान चालिसा को हटा लिया जाए।

इसे भी पढ़ें: शाह रूख़ ख़ान ने 'फिल्लौरी' के लिए अनुष्का को इस अंदाज़ में दी शाबासी

सेंसर बोर्ड ने यह भी आदेश दिया कि फ़िल्म से पहले यह डिस्क्लेमर भी लगाया जाए कि यह फ़िल्म भूत या किसी भी तरह के अन्धविश्वास को बढ़ावा नहीं देती है। साथ ही कुछ जगहों पर फिल्माए गए दृश्य पर भी डिस्क्लेमर लिखने की बात कही है। फ़िल्म आज ही यानी कि 24 मार्च को रिलीज़ हो रही है।