संजय दत्त की रिहाई पर मुफ्त में बंटेगी 'चिकन संजू बाबा' डिश
संजय दत्त की रिहाई की खुशी में एक रेस्त्रां ने स्टार की ही तैयार की हुई रेसिपी से बनी 'चिकन संजू बाबा' मुफ्त में परोसने का फैसला किया है।
मुंबई। संजय दत्त के फैंस के लिए अच्छी खबर है। वो गुरूवार को अपनी सजा की अवधि पूरी करके पुणे की यरवदा जेल से रिहा हो जाएंगे। सूत्रों की माने तो सुरक्षा के लिहाज से संजय को चार्टर से मुंबई लाने पर विचार चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ उनकी रिहाई के मौके पर मुंबई के एक रेस्त्रां ने संजय दत्त के फैंस को ट्रीट देने की ठानी है। 25 फरवरी को 'नूर मोहम्मदी होटल' में स्टार की ही तैयार की हुई रेसिपी से बनी 'चिकन संजू बाबा' मुफ्त में परोसी जाएगी।
दक्षिण मुंबई की इस होटल के मालिक खालिद हकीम बताते हैं, 'हमने संजय दत्त साहब को 1986 में अपने इस रेस्त्रां के फैमिली सेक्शन के उद्घाटन के लिए बुलाया था। उसके बाद वे लगातार यहां आते रहे हैं। बात 2010 की है, जब वे यहां आए थे तो उन्होंने स्पेशल ग्रेवी बेस्ड चिकन डिश तैयार कर हमें दी थी। हमने डिश का नाम उन्हीं ने नाम पर 'चिकन संजू बाबा' रखा था। उन्होंने हमें लिखित में इसे तैयार करने और बेचने की इजाजत दी थी।' आपको बता दें कि यह रेस्त्रां 1923 से लोगों को शानदार खाना परोस रहा है।
पुण्यतिथि : मधुबाला की अनदेखी तस्वीरें
पिछले कुछ साल से 'चिकन संजू बाबा' यहां पर टॉप पर बना हुआ है। यह बेहद ट्रेडिशनल तरीके से तैयार होता है। हकीम कहते हैं, 'वे बड़े स्टार हैं। वे चाहते तो यह रेसिपी किसी भी पांच सितारा रेस्त्रां को आसानी से बेच सकते थे और पूरी जिंदगी रॉयल्टी कमा सकते थे, लेकिन उन्होंने यह दीनता हमें दिखाई। हम भी अब उनके लिए कुछ करना चाह रहे हैं, इसलिए गुरूवार के लिए हमने यह तैयारी की है।'