Move to Jagran APP

संस्कारी हूं और संस्कारी ही रहूंगा, बोले पूर्व सेंसर चीफ़ पहलाज निहलानी

इस दौरान जब पहलाज निहलानी ने यह कहा है कि जूली 2 में कोई कट्स नहीं होने चाहिए, फिर भले ही उसे ए सर्टिफिकेट क्यों न दे दिया जाए, तो बात पर मीडिया ने उन्हें जमकर घेरा।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Wed, 06 Sep 2017 11:41 AM (IST)
Hero Image
संस्कारी हूं और संस्कारी ही रहूंगा, बोले पूर्व सेंसर चीफ़ पहलाज निहलानी
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। पहलाज निहलानी अब सेंसर बोर्ड के प्रमुख नहीं रहे और पद से हटने के तुरंत बाद उन्होंने बोल्ड दृश्यों से भरी फिल्म जूली 2 का ट्रेलर लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने अपने संस्कारी बने रहने का दावा ताल ठोक कर किया।

दरअसल मुंबई में सोमवार को फिल्म जूली 2 का ट्रेलर जारी किया गया। राय लक्ष्मी स्टारर इस बोल्ड दृश्यों वाली फिल्म को पहलाज निहलानी प्रेजेंट कर रहे हैं। इवेंट के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह यूं तो बहुत संस्कारी बातें करते थे, फिर अब क्या हुआ जो इतनी बोल्ड फिल्म से जुड़ गए। इस पर उन्होंने कहा "मैं संस्कारी था और हमेशा ही रहूंगा। यह लड़ाई उनकी खुद की हैं और वह ही इसे लड़ेंगे।"

यह भी पढ़ें:फिल्म जूली 2 का ट्रेलर रिलीज़, राय लक्ष्मी का अंदाज़ है बिंदास

 

पहलाज ने साफ़ किया है कि उन्हें इंडस्ट्री से सपोर्ट की उम्मीद भी नहीं है और न ही उन्हें किसी के भी सपोर्ट की जरूरत है। उन्होंने यह बात बार-बार कही कि यह हमारी मिटटी है और इंडिया में संस्कार से बढ़ कर कुछ नहीं हैं। पहलाज निहलानी ने कहा कि जिन फिल्मों को वह पास किया करते थे, उन्हें वह खुद नहीं देखा करते थे बल्कि एक कमिटी उन्हें देखा करती थी। पहले लोग पूछते थे कि मैं क्यों नहीं पास कर रहा हूं। उस वक़्त मेरे पास कमेंट करने के लिए कुछ नहीं होता था। न ही मैं सीबीएफसी के बारे में कुछ कह सकता था। लेकिन अब मैं यह जरूर कहूंगा कि लोगों को अपना काम पूरी ईमानदारी से करना चाहिए। निहलानी ने कहा " सेंसरबोर्ड यह तय करे कि उसे क्या करना है, क्या नहीं करना है। लेकिन मैं अब भी यह बात कहूंगा कि उसको फिल्मों को प्रमोट करने का प्लेटफार्म नहीं बनाना चाहिए। मैंने वहां रहते हुए आखिरी दिन तक काम किया। उस वक़्त तक किसी भी फिल्म को मैंने अटका कर नहीं रखा था। जब फिल्म रिलीज़ हो जायेंगी, तब अगर आपको लगे कि मैंने उन फिल्मों को ए सर्टिफिकेट दिया है और वह सही नहीं है तब आप मुझे असंस्कारी कहियेगा।"

यह भी पढ़ें:मंगलवार से सुशांत-सारा की शिव भक्ति शुरू, ऐसी है गरमा-गरम तैयारी

 

इस दौरान जब पहलाज निहलानी ने यह कहा है कि जूली 2 में कोई कट्स नहीं होने चाहिए, फिर भले ही उसे ए सर्टिफिकेट क्यों न दे दिया जाए, तो बात पर मीडिया ने उन्हें जमकर घेरा।