Move to Jagran APP

सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, 13 को रिलीज होगी एमएसजी

आखिरकार डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म 'एमएसजी: मैसेंजर ऑफ गॉड' को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म 13 फरवरी को रिलीज होगी।

By rohit guptaEdited By: Updated: Tue, 27 Jan 2015 11:30 AM (IST)
Hero Image
मुंबई। आखिरकार डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म 'एमएसजी: मैसेंजर ऑफ गॉड' को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म 13 फरवरी को रिलीज होगी।

पढ़ें: एमएसजी के खिलाफ टिप्पणी करने पर अजय और दिग्विजय चौटाला पर केस दर्ज

आपको याद दिला दें कि इस महीने की शुरुआत में एमएसजी को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने के विरोध में लीला सैमसन ने बोर्ड के चेयरपर्सन पद से इस्तीफा दे दिया था। सैमसन के इस्तीफे के बाद बोर्ड के 9 और सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया था।

पढ़ें: एमएसजी के खिलाफ खुफिया रिपोर्ट

हालांकि बाबा राम रहीम का दावा है कि इस फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है।

पढ़ें: सेंसर बोर्ड ने कैची चलाने के मामले में इस फिल्म से तोड़े सारे रिकॉर्ड