शाहरुख के साथ फोटो खिंचवाने के लिए सेंसर बोर्ड ने बदले नियम?
भ्रष्टाचार के मामले में सेंसर बोर्ड के सीईओ राकेश कुमार को गिरफ्तार हुए दो महीने भी नहीं हुए हैं कि बोर्ड एक बार फिर से
By SumanEdited By: Updated: Fri, 17 Oct 2014 09:43 AM (IST)
मुंबई। भ्रष्टाचार के मामले में सेंसर बोर्ड के सीईओ राकेश कुमार को गिरफ्तार हुए दो महीने भी नहीं हुए हैं कि बोर्ड एक बार फिर से विवादों में है। सुनने में आया है कि बोर्ड के हालिया नियुक्त रीजनल मैनेजर राजू वैद्य और कुछ अन्य सदस्यों ने अपने-अपने परिवारों को दक्षिण मुंबई थिएटर में शाहरुख के साथ फोटो खिंचवाने के लिए बुलाया, जो तय दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है।
सूत्रों ने बताया, मंगलवार की सुबह थिएटर में फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की स्क्रीनिंग पर सीबीएसएफ के सदस्यों के परिजन शाहरुख खान के साथ फोटो खिंचवाते नज़र आए। ये सेंसर बोर्ड के नियमों के खिलाफ है क्योंकि फिल्म की सर्टिफिकेशन की पूरी प्रक्रिया गोपनीय रखी जाती है। सेंसर बोर्ड के सदस्यों के अलावा वहां कोई और नहीं होना चाहिए। बोर्ड की एक सदस्य नंदिनी सरदेसाई ने सदस्यों का बचाव करते हुए कहा, फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद परिवार के सदस्य सिर्फ शाहरुख से मिले थे। स्क्रीनिंग के वक्त उनमें से कोई भी थिएटर के अंदर नहीं आया। इसलिए किसी नियम को नहीं तोड़ा गया। सीबीएफसी की अध्यक्ष लीला सैमसन ने ई-मेल का कोई जवाब नहीं दिया। वैद्य की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।