सेंसर को 'लिव-इन' से अब नहीं परहेज़, फिर भी 'ओके जानू ' को इतने कट !
फिल्म ' ओके जानू ' , तमिल की 2015 में आई फिल्म ' ओ कंधल कणमणि ' का हिंदी रीमेक है। रिलीज़ से पहले इस तमिल फिल्म को सेंसर ने पास करने से मना कर दिया गया था। आपत्ति तब लिव इन रिलेशनशिप को लेकर थी ।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Wed, 04 Jan 2017 01:38 PM (IST)
मुंबई। सेंसर बोर्ड को कभी गालियों से दिक्कत होती है, कभी किसेज़ से और कभी इंटिमेंट सीन्स से। लेकिन लगता है सेंसर को ' लिव-इन रिलेशनशिप ' से कोई परहेज नहीं है इसलिए शाद अली की फिल्म 'ओके जानू' को सिर्फ चार कट्स के साथ पास कर दिया गया है।
ख़बर है कि श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म ' ओके जानू ' को यू/ ए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया गया है। फिल्म में सिर्फ चार वर्बल (डायलॉग्स ) कट्स लगाए गए हैं। और सेंसर ने इस फिल्म में कहीं भी कोई ख़ामी नहीं पाई है। सूत्रों के मुताबिक फिल्म में जो बातें काटने के लिए कही गई हैं वो डायलॉग्स के सिर्फ माइनर कट्स हैं। आप सोच रहे होंगे कि हम ये सब क्यों कह रहे हैं ?इस डायरेक्टर के इशारों पर नाचने के लिए तैयार हो गए सलमान खान
दरअसल शाद अली निर्देशित फिल्म ' ओके जानू ' , तमिल की 2015 में आई फिल्म ' ओ कंधल कणमणि ' का हिंदी रीमेक है। रिलीज़ से पहले इस तमिल फिल्म को लेकर सेंसर ने बड़ा बवाल कर दिया था और इसे आसानी से पास करने से मना कर दिया गया था। आपत्ति तब लिव इन रिलेशनशिप को लेकर थी और इस कारण निर्माता-निर्देशक मणिरत्नम को रिवाइसिंग कमिटी में जा कर इस फिल्म को पास करवाना पड़ा था। लेकिन लगता है कि सेंसर को अब ' लिव-इन ' में कोई दिक्कत नहीं है। सेंसर चीफ पहलाज निहलानी ने भी माना है कि ज़माना बदल गया है। पहले लड़का -लड़की शादी से पहले मिलते नहीं थे अब साथ रहते हैं इसलिए अब हमें समाज के नए मानकों का सम्मान करना पड़ेगा।
तस्वीरें : शाहरुख़ खान की बेटी ने 'गर्ल्स गैंग' के साथ ऐसे की न्यू-ईयर मस्ती
अब ये समझ में नहीं आता कि सेंसर को दो साल के भीतर अक्ल आ गई है या ये लगातार हो रहे विरोध का असर है। खैर , ओके जानू 13 जनवरी को रिलीज़ हो रही है और इसका इसका ' हम्मा हम्मा ' का नया वर्शन इन दिनों खूब धूम मचा रहा है।