Move to Jagran APP

सनी लियोन की 'मस्‍तीजादे' को सर्टिफिकेट देने को तैयार नहीं सेंसर बोर्ड!

पूर्व पॉर्न स्‍टार सनी लियोन की सेक्‍स-कॉमेडी बेस्‍ड फिल्‍म 'मस्तीजादे' के निर्माताओं ने ली ट्रिब्यूनल की शरण ली है। कारण कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्‍म को सर्टिफिकेट देने से इन्कार कर दिया है। ऐसे में 'मस्‍तीजादे' की रिलीज पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

By Tilak RajEdited By: Updated: Mon, 01 Jun 2015 08:26 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। पूर्व पॉर्न स्टार सनी लियोन की सेक्स-कॉमेडी बेस्ड फिल्म 'मस्तीजादे' के निर्माताओं ने ली ट्रिब्यूनल की शरण ली है। कारण कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इन्कार कर दिया है। ऐसे में 'मस्तीजादे' की रिलीज पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

'सनी लियोन...दफा हो जाओ मेरी फिल्म इंडस्ट्री से'

सनी लियोन स्टारर फिल्म 'मस्तीजादे' ने फिल्म सर्टिफिकेशन ट्रिब्यूनल में आवेदन दिया है। कारण यह है कि सेंसर बोर्ड ने दूसरी बार सेक्स कॉमेडी फिल्म को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है। पहले यह फिल्म 1 मई को रिलीज होनी संभावित थी। इसके बाद इसे बोर्ड रिवाइजिंग कमेटी के सामने फाइनल कॉल के भेजा था। जहां पर फिल्म के कंटेंट को भारतीय परिवेश के हिसाब से बहुत ही ज्यादा बोल्ड माना गया।

सनी लियोन ने पुलिस से कहा, मत दिलाओ पॉर्न इंडस्ट्री की याद

सूत्रों ने बताया, ' फिल्म के निर्माता बोर्ड के निर्देशों को लेकर बहुत ज्यादा सहयोगी रवैया नहीं दिखा रहे थे। कारण कि बोर्ड ने फिल्म में बहुत से कट करने के लिए कहा था। बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया था। यह बात दो हफ्ते तक मेकर्स ने जारी रखी। उनका कहना था कि फिल्म को सर्टिफिकेट न देने के पीछे बोर्ड के कारण बहुत ही फिल्मी है जो कि हजम करना मुश्किल है।'

सूत्र ने बताया, 'रिवाइजिंग कमेटी ने जब फिल्म देखी तब महिला सदस्य ने फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट देने की बात की थी। साथ ही कुछ सीन हटाने की बात भी की थी। लेकिन इसे रिजेक्ट करने को तो नहीं कहा था। हालांकि उनके विचार भी इसे बनाए रखने के तो नहीं थे।'

सनी लियोन ने कहा, नहीं निकाला गया है उन्हें घर से

सूत्र ने बताया, 'फिल्म प्रोड्यूसर प्रीतिश नंदी का कहना है कि इस मामले को उठाने की जरूरत है। हालांकि बोर्ड प्रमुख पहलाज निहलानी ने बताया है कि रिवाइजिंग कमेटी मेंबर नंदिनी सरदेसाई ने फिल्म को बैन करने की मांग की थी। जब नंदी को इस बारे में पता लगा तो उन्होंने इस बार पर भरोसा करने से इंकार कर दिया। कारण कि वो जानते थे कि स्क्रीनिंग के समय सरदेसाई मौजूद ही नहीं थीं।'

उन्होंने कहा, 'अभी मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। मामला ट्रिब्यूनल के सामने हैं।'