अब आप भी सीरियल 'सीआईडी' का बन सकते हैं हिस्सा, ये रहा मौका
पॉपुलर टीवी शो 'सीआईडी' में दर्शक को मिलेगा ट्विस्ट लाने का मौका। कांटेस्ट के माध्यम से पूरी करना होगी कहानी।
By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Fri, 10 Jul 2015 04:59 PM (IST)
मुंबई। पॉपुलर टीवी शो 'सीआईडी' अब दर्शकों को भी इसमें हिस्सा बनने का मौका देने जा रहा है। खबर के मुताबिक, अब शो मेकर्स किसी भी अधूरी कहानी को पूरा करने का एक मौका दर्शकों को भी देंगे। इससे दर्शक भी शो में टि्वस्ट ला सकेंगे।
शाहरुख खान के मन्नत बंगले से जुड़ा राज खुला यह शो टीवी पर प्रसारित होने वाली सबसे बड़ी डिटेक्टिव सीरीज में शुमार है। कांटेस्ट के माध्यम से दर्शक भी इस शो का हिस्सा बन सकेंगे। कांटेस्ट 10 जुलाई से शुरू हो गया है। इसका नाम 'शातिर लेखक कांटेस्ट' है। इसमें दर्शकों को एक अधूरी कहानी को पूरा करना होगा। जीतने वाली कहानी को एपिसोड में दिखाया जाएगा और पुरस्कार भी दिया जाएगा।देखें, फिल्म 'वेलकम बैक' का एक और मजेदार ट्रेलर
सोनी चैनल से जुड़े गौरव सेठ ने कहा, 'यह हमारा सबसे ज्यादा समय तक चलने वाला शो है। यह दर्शकों के बीच बहुत पॉपुलर है। अधिकांश तो इस शो को देखते हुए बड़े हुए हैं और शो का प्लॉट, डायलॉग, कैरेक्टर सबकुछ पसंद करते आए हैं। अब शो के फैंस को उनके अंदाज में एक कहानी को पूरा करने का मौका मिलेगा।'प्रकाश झा व्यापमं घोटाले पर बसकते हैं फिल्म
उन्होंने बताया, 'इस कांटेस्ट से हम देशभर के दर्शकों को शो से सीधे जोड़ने की कोशिश में हैं। हमें लगता है कि फैंस के लिए इस शो से जुड़ने का ये अद्भुत अवसर होगा।' यह शो 1998 में शुरू हुआ था। इसमें शिवाजी सताम, आदित्य श्रीवास्तव, दयानंद शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में रहे हैं।