Move to Jagran APP

Chef की हीराइन बनेंगी प्रोड्यूसर, बनाएंगी एेसी फिल्में

हिंदी फिल्मों की बात करें तो शेफ से पहले पद्मप्रिया जानकीरमन ने 2009 में आई फिल्म स्ट्राइकर में काम किया है।

By Rahul soniEdited By: Updated: Fri, 10 Nov 2017 12:09 PM (IST)
Hero Image
Chef की हीराइन बनेंगी प्रोड्यूसर, बनाएंगी एेसी फिल्में
मुंबई। सैफ अली खान की फिल्म शेफ इस साल 6 अक्टूबर को रिलीज़ हुई है जिसमें एक्ट्रेस पद्मप्रिया जानकीरमन का अहम किरदार था। रीजनल सिनेमा में सफलता हासिल कर चुकी पद्मप्रिया अब खुद फिल्में बनाना चाहती हैं।

फिल्म शेफ की हीरोइन पद्मप्रिया जानकीरमन ने जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत में बताया कि, वे अब फिल्मों में एक्टिंग करने के साथ-साथ फिल्में प्रोड्यूस भी करना चाहती हैं। पद्मप्रिया कहती हैं कि, मैं एक्टिंग करूंगी पर फिल्में प्रोड्यूस करने का भी टारगेट है। इसको लेकर तैयारी चल रही है। फिल्मों को लेकर जहां तक बात एंटरटेनमेंट की होती है तो मेरा यह मानना है कि एंटरटेनमेंट के साथ कंटेंट अच्छा देने की कोशिश होगी। इस बात का ध्यान रखा जाएगा की एंटरटेनमेंट के लिए कुछ गलत बात न पेश की जाए। विद्या बालन जैसा कहती हैं कि एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट, तो एेसा कुछ नहीं होगा। लेकिन एंटरटेनमेंट के साथ-साथ अॉडियंस को अच्छा कंटेंट देने की पूरी कोशिश रहेगी। पद्मप्रिया ने फेवरेट डायरेक्टर्स के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें अनुराग कश्यप की फिल्में बहुत पसंद है। वहीं, एक्टर्स में वो वरुण धवन की फिल्में ज्यादा देखती हैं। 

यह भी पढ़े:  घूमर डांस के वक़्त दीपिका पादुकोण को पता ही नहीं था कौन है पद्मावती

आपको बता दें कि, पद्मप्रिया जानकीरमन क्लासिकल भरतनाट्यम डांसर भी हैं। उन्होंने महज तीन साल की उम्र से भरतनाट्यम डांस करने की शुरूआत कर दी थी। और 13 साल की उम्र में थिएटर व मॉडलिंग शुरू कर दी थी। हिंदी फिल्मों की बात करें तो शेफ से पहले पद्मप्रिया जानकीरमन ने 2009 में आई फिल्म स्ट्राइकर में काम किया है।