Move to Jagran APP

‘हाफ गर्लफ्रेंड’ पर माफी नहीं मांगेंगे चेतन भगत

चेतन भगत ने अपनी नई किताब ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में डुमरांव राज परिवार को ‘अय्याश’ बताने के मामले में माफी मांगने से इंकार कर दिया है। राज परिवार के नोटिस के जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी कहानी काल्पनिक है और उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं

By Monika SharmaEdited By: Updated: Wed, 10 Dec 2014 10:02 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। चेतन भगत ने अपनी नई किताब ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में डुमरांव राज परिवार को ‘अय्याश’ बताने के मामले में माफी मांगने से इंकार कर दिया है। राज परिवार के नोटिस के जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी कहानी काल्पनिक है और उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं है।

इधर, राज परिवार चेतन के जवाब से असंतुष्ट है और अब उन पर मानहानि का दावा करने के लिए कोर्ट में जाने की तैयारी में है। हाल के दिनों में देश में सर्वाधिक बिकने वाली चेतन की किताब ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ प्रकाशन के बाद से ही विवादों में है। विवाद की जड़ कहानी का मुख्य पात्र माधव झा है, जिसे डुमरांव राज परिवार का वारिस बताया गया है। कहानी में कहा गया है कि राज परिवार अय्याशी में अपना सब कुछ लुटा चुका है और माधव मुफलिसी की जिंदगी जी रहा है।

राज परिवार किताब के कंटेंट पर काफी नाराज है। परिवार का कहना है कि लेखक काल्पनिक कहानी में किसी प्रतिष्ठित राजघराने का इस तरह से अपमान कैसे कर सकता है? डुमरांव राज के युवराज चंद्रविजय सिंह ने बताया कि दिसंबर में किताब के लेखक व प्रकाशक को नोटिस भेज इसके लिए माफी मांगने व विवादित अंश को किताब से हटाने को कहा गया था। श्री सिंह के मुताबिक उन लोगों का जो जवाब आया है, वे लोग उससे संतुष्ट नहीं हैं।

पढ़ेंः बिहार ने चेतन को दिया जवाब

पढ़ेंः हॉफ गर्लफ्रेंड पढ़कर चेतन भगत पर बरस पड़ी ये अभिनेत्री