Move to Jagran APP

कपिल के सामने बाबा रामदेव भी नहीं टिक पाए

'गुत्थी' से 'चुटकी' बने सुनील ग्रोवर का जादू दर्शकों पर चल नहीं पाया। टीवी रेटिंग के आंकड़ों के मुताबिक सुनील ग्रोवर का नया शो 'मैड इन इंडिया' कपिल शर्मा के शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के सामने नहीं टिक पाया। सुनील ग्रोवर का बाबा रामदेव के साथ अपने शो की शुरुआत करने का मास्टर स्ट्रोक भी काम नहीं आया।

By Edited By: Updated: Mon, 10 Mar 2014 01:47 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। 'गुत्थी' से 'चुटकी' बने सुनील ग्रोवर का जादू दर्शकों पर चल नहीं पाया। टीवी रेटिंग के आंकड़ों के मुताबिक सुनील ग्रोवर का नया शो 'मैड इन इंडिया' कपिल शर्मा के शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के सामने नहीं टिक पाया। सुनील ग्रोवर का बाबा रामदेव के साथ अपने शो की शुरुआत करने का मास्टर स्ट्रोक भी काम नहीं आया। मैड इन इंडिया के पहले एपिसोड की टीवी रेटिंग कॉमेडी नाइट्स के मुकाबले बहुत कम आई है।

पढ़ें : इतने प्रतिभाशाली हैं कपिल

मैड इन इंडिया के पहले एपिसोड को 5.7 मिलियन लोगों ने देखा, वहीं उसी दिन कपिल के शो को 9.6 मिलियन लोगों ने देखा। यही नहीं करिश्मा कपूर और गोविंदा वाले मैड इन इंडिया के एपिसोड ने कुल 3.2 मिलियन दर्शक मिले, वहीं कॉमेडी नाइट्स में किरण खेर और मलायका अरोड़ा खान की जोड़ी के एपिसोड को 8.5 मिलियन दर्शकों ने देखा। इन आंकड़ों से साफ पता चलता है कि कॉमेडी नाइट्स के सामने मैड इन इंडिया बिल्कुल नहीं टिक पाया।

पढ़ें : कपिल के शो में आईं सनी

केवल मैड इन इंडिया की ही नहीं, बल्कि कॉमेडी सर्कस और कॉमेडी नाइट्स की टीवी रेटिंग में गिरावट आई है। सबसे लोकप्रिय कॉमेडी सीरियल माने जाने वाले 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की रेटिंग भी गिरी है।