अभिजीत भट्टाचार्या ने करण जौहर सहित बॉलीवुड के इन दिग्गजो को कहा 'गद्दार'
उरी में हुए आतंकी हमले का गुस्सा बॉलीवुड में भी देखने को मिल रहा है। गायक अभिजीत भट्टाचार्या ने ट्वीट कर पाकिस्तानी कलाकरो को काम देने वाले निर्माता, निर्देशकों को कहा गद्दार।
नई दिल्ली। गायक अभिजीत भट्टाचार्य अपने विवादित बयान को लेकर काफी सुर्खियो में रहते हैं। एक फिर से उनके विवादित ट्वीट काफी चर्चा में हैं। इस बार मामला जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में आर्मी बेस पर हुए आतंकी हमले के बाद बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारो को काम ना देने की आवाज पर उठा है। एमएनएस नेता अमय खोपकर ने बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले पाकिस्तानी अभिनेताओं और कलाकारों को देश छोड़ने की धमकी दी, तो अभिजीत ने ट्वीट कर पाकिस्तानी कलाकारों को मौका देने वाले निर्माता, निर्देशकों के लिए बेहद अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
अक्षय और रितेश देशमुख का ये मजेदार लुक देख छूट जाएगी आपकी हंसीअभिजीत ने महेश भट्ट और करण जौहर जैसे दिग्गजों के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए एमएनएस से उन्हें निशाना बनाने को कहा। उन्होंने लिखा, राजनीतिक पार्टियां छुट्टा तोड़-फोड़ कर फायदा उठाती हैं, लेकिन उनमें जौहर, भट्ट, खान जैसे 'गद्दारों' से पंगा लेने की हिम्मत नहीं है।
Political parties taking max mileage by chhutta tod..fod but no guts to take punga wd traitors Johars, Bhatts, Khans #ActAgainstPak
— abhijeet (@abhijeetsinger) September 23, 2016
काजोल और अजय देवगन के बीच इस शख्स ने बढाई दूरियां
ट्विटर पर #NoVisaToPakArtist और #BanPakArtists जैसे हैशटैग के साथ पाकिस्तानी कलाकारों जैसे फवाद खान, माहिरा खान, सिंगर आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान और गुलाम अली की तस्वीरों के साथ ट्वीट किए जा रहे हैं। बता दें कि एमएनएस ने पाकिस्तानी कलाकारों को धमकी दी है कि वे अगले 48 घंटों के अंदर पाकिस्तान वापस चले जाएं।