'बजरंगी भाईजान' के क्लाइमेक्स को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा
सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' खूब चर्चा में है। पहले टीजर और फिर ट्रेलर ने फैंस के बीच इस फिल्म को देखने की उत्सुकता बढ़ा दी है। अब इसके क्लाइमेक्स को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। वैसे तो सलमान खान की इस फिल्म की शूटिंग कई शहरों में
By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Tue, 23 Jun 2015 01:16 PM (IST)
मुंबई। सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' खूब चर्चा में है। पहले टीजर और फिर ट्रेलर ने फैंस के बीच इस फिल्म को देखने की उत्सुकता बढ़ा दी है। अब इसके क्लाइमेक्स को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। वैसे तो सलमान खान की इस फिल्म की शूटिंग कई शहरों में की गई है, लेकिन इसका क्लाइमेक्स कश्मीर घाटी की मुश्किल परिस्थितियों में फिल्माया गया है।
श्रीदेवी फिल्म 'पुली' में बनीं क्वीन, देखें इसका धमाकेदार टीजर दरअसल, इस फिल्म की टीम ने क्लाइमेक्स को 45 दिन के शेड्यूल में सोनमर्ग के थाजीवाज ग्लेशियर पर फिल्माया है, जो समुद्र तल से 10,000 फीट की ऊंचाई पर है। इस फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने इसका खुलासा किया है। उन्होंने बताया, ''फिल्म का अंत हमने सोनमर्ग के थाजीवाज ग्लेशियर के बेस पर फिल्माया है। यह जगह समुद्र तल से दस हजार फीट ऊंची है।'सोनाक्षी को लेकर झूठी खबर पर परिणिती ने निकाली जमकर भड़ास
उन्होंने बताया कि शूट करने के लिए 300 क्रू मेंबर हर सुबह बर्फ पर एक घंटा पैदल चलकर लोकेशन पर पहुंचते थे। इसके अलावा अन्य 7000 लोगों का भी जुगाड़ करना होता था।उन्हें बस से पहुंचाना और फिर एक घंटे पैदल चलाकर लोकेशन पहुंचाना टेढ़ी खीर साबित होता था। और तो और वहां का तापमान भी शून्य से नीचे होता था।शर्लिन की 'कामसूत्र थ्री डी' में गजेंद्र चौहान बने 'काम गुरु'
इतना ही नहीं, तूफान की वजह से जब-तब शूट भी रोकना पड़ता था। आपको बता दें कि सलमान खान की यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। इसमें करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम किरदार में है। इस फिल्म के दो गाने भी पहले ही हिट हो चुके हैं।