Move to Jagran APP

मिकी वायरस का कॉमिक थ्रिलर

'मिकी वायरस' नाम सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा पर देखने में अजीब नहीं लगेगा, क्योंकि आपके जीवन में इंटरनेट के आ जाने से जो भी परेशानियां आई हैं उन सब मुश्किलों को 'मिकी वायरस' कॉमिक अंदाज में दिखाएगा। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार यह 'मिकी वायरस' किस चिड़िया का नाम है? दरअसल निर्देशक सौरभ वर्मा एक फिल्म लेक

By Edited By: Updated: Sun, 18 Aug 2013 05:11 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। 'मिकी वायरस' नाम सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा पर देखने में अजीब नहीं लगेगा, क्योंकि आपके जीवन में इंटरनेट के आ जाने से जो भी परेशानियां आई हैं उन सब मुश्किलों को 'मिकी वायरस' कॉमिक अंदाज में दिखाएगा। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार यह 'मिकी वायरस' किस चिड़िया का नाम है? दरअसल निर्देशक सौरभ वर्मा एक फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसमें धीरे-धीरे कैसे इंटरनेट की दुनिया व्यक्ति के जीवन में परेशानियों का कारण बन रही है, इन सभी सवालों का जवाब फिल्म 'मिकी वायरस' में मिल जाएगा।

बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों की कहानी से अलग 'मिकी वायरस' एक कॉमिक थ्रिलर फिल्म है जिसमें दिल्ली पुलिस के सामने एक हैंकिंग का केस आता है और इसी केस को सुलझाने के लिए पुलिस को एक हैकर की जरूरत होती है। पुलिस की खोज तब पूरी होती है जब उन्हें 'मिकी' नाम का हैकर मिल जाता है। फिल्म में 'मिकी' नाम का किरदार 'मनीष पॉल' निभा रहे हैं जो अपनी एंकरिंग के अंदाज के कारण काफी मशहूर हैं।

मिकी [मनीष पॉल] का किरदार इस फिल्म में काफी दिलचस्प है जो दिन में तो अपनी किराने की दुकान चलाता है और फिर रात भर एंटी वायरस कंपनियों के लिए नए-नए एंटी वायरस तैयार करता है। इंस्पेक्टर देवेंदर भल्ला [वरुण बडोला] काफी सख्त होते हैं पर इसके बावजूद भी वो मिकी से सरल स्वभाव के साथ पेश आते हैं क्योंकि वो जल्द से जल्द मिकी की सहायता से हैकिंग की समस्या को सुलझा लेना चाहते हैं।

'मिकी वायरस' फिल्म के निर्माता अरुण रंगाचारी और विवेक रंगाचारी हैं और फिल्म को निर्देशित सौरभ वर्मा कर रहे हैं। इस फिल्म को संगीत हनीफ शेख ने दिया है। मनीष पॉल, पूजा गुप्ता, मनीष चौधरी और वरुण बडोला जैसे कलाकार फिल्म 'मिली वायरस' में अभिनय करते हुए नजर आएंगे। 13 सितंबर, 2013 को 'मिकी वायरस' फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर