मिकी वायरस का कॉमिक थ्रिलर
'मिकी वायरस' नाम सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा पर देखने में अजीब नहीं लगेगा, क्योंकि आपके जीवन में इंटरनेट के आ जाने से जो भी परेशानियां आई हैं उन सब मुश्किलों को 'मिकी वायरस' कॉमिक अंदाज में दिखाएगा। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार यह 'मिकी वायरस' किस चिड़िया का नाम है? दरअसल निर्देशक सौरभ वर्मा एक फिल्म लेक
नई दिल्ली। 'मिकी वायरस' नाम सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा पर देखने में अजीब नहीं लगेगा, क्योंकि आपके जीवन में इंटरनेट के आ जाने से जो भी परेशानियां आई हैं उन सब मुश्किलों को 'मिकी वायरस' कॉमिक अंदाज में दिखाएगा। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार यह 'मिकी वायरस' किस चिड़िया का नाम है? दरअसल निर्देशक सौरभ वर्मा एक फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसमें धीरे-धीरे कैसे इंटरनेट की दुनिया व्यक्ति के जीवन में परेशानियों का कारण बन रही है, इन सभी सवालों का जवाब फिल्म 'मिकी वायरस' में मिल जाएगा।
बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों की कहानी से अलग 'मिकी वायरस' एक कॉमिक थ्रिलर फिल्म है जिसमें दिल्ली पुलिस के सामने एक हैंकिंग का केस आता है और इसी केस को सुलझाने के लिए पुलिस को एक हैकर की जरूरत होती है। पुलिस की खोज तब पूरी होती है जब उन्हें 'मिकी' नाम का हैकर मिल जाता है। फिल्म में 'मिकी' नाम का किरदार 'मनीष पॉल' निभा रहे हैं जो अपनी एंकरिंग के अंदाज के कारण काफी मशहूर हैं।