'हमारी अधूरी कहानी' टैक्स फ्री, कांग्रेस ने की बीजेपी की आलोचना
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विद्या बालन और इमरान हाशमी की अगली फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' को प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है। दो दिन पहले ही विद्या और फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी ने महेश भट्ट के साथ चौहान से उनके घर पर मुलाकात की
By Monika SharmaEdited By: Updated: Thu, 11 Jun 2015 02:18 PM (IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विद्या बालन और इमरान हाशमी की अगली फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' को प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है। दो दिन पहले ही विद्या और फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी ने महेश भट्ट के साथ चौहान से उनके घर पर मुलाकात की थी।
मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री होगी 'हमारी अधूरी कहानी' मुख्यमंत्री के इस कदम का प्रदेश कांग्रेस जमकर विरोध कर रही है। जैसे ही सरकार ने फिल्म को एंटरटेनमेंट टैक्स फ्री करने का नोटिफिकेशन जारी किया, प्रदेश कांग्रेस ने इसकी आलोचना शुरू कर दी। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री बॉलीवुड के मोहजाल में फंस गए हैं और इसलिए फिल्मों को टैक्स फ्री करने में लगे हैं। कांग्रेस ने कहा कि एक तरफ जहां बीजेपी पेट्रोल, डीजल और बिजली पर वैट बढ़ा रही है, वहीं दूसरी तरफ फिल्मों पर एंटरटेनमेंट टैक्स घटाने में लगी हुई है।
सेलिना जेटली ने सनी लियोन के पति पर लगाया बेहद गंभीर आरोप कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मानक अग्रवाल ने कहा, 'मुख्यमंत्री हर महीने एक बॉलीवुड फिल्म पर मनोरंजन कर हटाने की घोषणा कर देती है। लगता है कि मुख्यमंत्री बॉलीवुड की चकाचौंध से मंत्रमुग्ध हो गए हैं। करीब दो हफ्ते पहले ही उन्होंने अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की फिल्म पीकू को एंटरटेनमेंट टैक्स फ्री किया था। अगर ये ऐतिहासिक, शिक्षा या समाज के नैतिक मूल्यों पर आधारित होती तो हम समझ भी सकते थे। लेकिन अब हमारी अधूरी कहानी, जो एक रोमांटिक फिल्म है। और फिल्म का कंटेंट जाने बिना ही सरकार सिर्फ इसलिए एक कमर्शियल फिल्म को एंटरटेनमेंट टैक्स फ्री कैसे कर सकती है क्योंकि फिल्म की हीरोइन और प्रोड्यूसर उनसे मिलने आए थे।'