Move to Jagran APP

बिग बॉस 10: 'इम्यूनिटी मेडेलियन' के लिए इनमें होगा अंतिम मुक़ाबला!

अगर कोई दो कंटेस्टेंट्स एक जैसी बोली लगाते हैं तो उन्हें डिस्क्वालीफ़ाई कर दिया जाएगा। विजेता को दो नॉमिनेशंस से इम्यूनिटी मिल जाएगी

By Manoj KumarEdited By: Updated: Mon, 07 Nov 2016 01:33 PM (IST)

मुंबई। 'बिग बॉस 10' के घर में जिस बात से कंटेस्टेंट्स सबसे ज़्यादा घबराते हैं, वो है नॉमिनेशन और इविक्शन। अगर इसी डर से छुटकारा मिल जाए, तो घर वालों की मौज हो जाएगी।

बिग बॉस ने घर वालों को इम्यूनिटी हासिल करने का एक मौक़ा दिया है। इम्यूनिटी मेडेलियन के ज़रिए घर का कोई एक सदस्य नॉमिनेशन से बच सकता है, लेकिन इस मेडेलियन को पाना बेहद टेढ़ा काम है। वीकेंड का वार के रविवार के एपिसोड में सलमान ख़ान ने इस मेडेलियन को इंट्रोड्यूस करवा दिया और आज (सोमवार) के एपिसोड में इसे पाने के लिए घर वालों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्द्धा होगी। नियम के अनुसार, इम्यूनिटी मेडेलियन के लिए घर के सभी सदस्यों को इसकी बोली लगानी होगी, मगर ट्विस्ट ये है कि बोली में लगाई रकम उनकी ईनामी राशि में से काट ली जाएगी।

हेमा मालिनी के एक्टिंग गुरू रह चुके हैं स्वामी ओम जी

इसके अलावा अगर कोई दो कंटेस्टेंट्स एक जैसी बोली लगाते हैं तो उन्हें डिस्क्वालीफ़ाई कर दिया जाएगा। विजेता को दो नॉमिनेशंस से इम्यूनिटी मिल जाएगी। सूत्रों की मानें, तो इस टास्क में जो अंतिम चार दावेदार बचेंगे, वो हैं- नितिभा, राहुल, रोहन और नवीन। इनमें से मेडेलियन किसको मिलेगा, ये एपिसोड में खुलासा होगा।