Move to Jagran APP

'उड़ता पंजाब' के 48 घंटे पहले लीक होने के पीछे ये हो सकता है राज

'उड़ता पंजाब' के सह-निर्माता अनुराग कश्यप ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करा दी है। हालांकि यह पहला मौका नहीं, जब कोई फिल्‍म रिलीज होने से पहले ही इंटरनेट पर लीक हो गई है।

By Tilak RajEdited By: Updated: Thu, 16 Jun 2016 02:43 PM (IST)

नई दिल्ली। 'उड़ता पंजाब' को सेंसर बोर्ड तो कुछ नुकसान नहीं पहुंचा पाई, हाईकोर्ट के आदेश पर फिल्म को सिर्फ एक कट के साथ सर्टिफिकेट मिल गया। लेकिन सेंसर बोर्ड में विवाद में फंसी 'उड़ता पंजाब' के बारे में बताया जाता है कि यह रिलीज होने के महज 48 घंटे पहले ऑनलाइन लीक हो गई।

इसे इत्तेफाक ही कहेंगे कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपने आदेश में सेंसर बोर्ड को कहा था कि 'उड़ता पंजाब' को अगले 48 घंटे में सर्टिफिकेट जारी हो जाना चाहिए। हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी के फिल्म में 13 कट लगाने की सलाह को खारिज कर दिया था। हाईकोर्ट ने फिल्म में सिर्फ एक कट लगाने का निर्देश दिया है। कहीं 48 घंटे में 'उड़ता पंजाब' को सर्टिफिकेट जारी करने और 48 घंटे पहले फिल्म की कथित सेंसर कॉपी के लीक होने के बीच कहीं कोई संबंध तो नहीं है। 'उड़ता पंजाब' फिल्म की जो कॉपी लीक हुई है, उसमें सेंसर लिखा साफ नजर आ रहा है। इस तरह अब सेंसर के साथ अनुराग कश्यपकी यह जंग नया रूप ले कर सकती है, क्योंकि उंगलियां सेंसर पर उठनी तय हैं।

देखिए, शाहिद कपूर ने 'उड़ता पंजाब' के लिए कैसे बनाई बॉडी

बताया जाता है कि फिल्म 'उड़ता पंजाब' टोरेंट वेबसाइट पर लीक हो गई है। खबरों के मुताबिक, फिल्म के तकरीबन 40 मिनट का फुटेज शीर्ष में कोने पर 'फॉर सेंसर' लिखा हुआ। 'उड़ता पंजाब' की यह कॉपी इंटरनेट पर वायरल हो गई है। ऐसी खबरें हैं कि दो घंटे 20 मिनट की फिल्म मूवी डाउनलोडिंग साइटों पर चल रही है।

फिल्म के सह-निर्माता अनुराग कश्यप और एकता कपूर ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करा दी है। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब कोई फिल्म रिलीज होने से पहले ही इंटरनेट पर लीक हो गई है। कुछ समय पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'मांझी: द माउंटेन मैन' भी रिलीज होने से पहले डायनलोडिंग साइट्स पर पहुंच गई थी। वही सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' की भी सेंसर कॉपी वाला प्रिंट फिल्म की रिलीज के बाद टोरेंट पर नजर आया था।

थमा नहीं 'उड़ता पंजाब' का विरोध, अब सुप्रीम कोर्ट में दर्ज हुई याचिका

अभिषेक चौबे निर्देशित और शाहिद कपूर, करीना कपूर, आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ अभिनीत 'उड़ता पंजाब' इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है। लेकिन फिल्म के पहले ही इंटरनेट पर उपलब्ध होने से यकीनन फिल्म के कलेक्शन पर प्रभाव पड़ेगा। कहा जा रहा था कि फिल्म को जबरदस्त ओपिनिंग मिलेगी, क्योंकि कंट्रोवर्सी में फंसने के कारण यह सुर्खियों में बनी हुई है।

मिथुन इस फेमस एक्ट्रेस संग लिव-इन में रहे, जो आज है नामी प्रोड्यूसर की पत्नी