चीन में चली आमिर और छोरियों की कलाकारी , पहले दिन दंगल की इतनी कमाई
चीन में फॉरेन फिल्मस के लिए हर साल 34 फिल्मों का कोटा होता है। पहले इंडिया को सिर्फ दो फिल्में रिलीज़ करने की छूट थी जिसे बढा कर अब चार कर दिया गया है।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sat, 06 May 2017 01:04 PM (IST)
मुंबई। भारत सहित दुनिया के कई देशों में जमकर कमाई करने वाली आमिर खान की दंगल ने चीन में सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। फिल्म को चीन में पहले दिन 13 करोड़ रूपये से ज़्यादा की कमाई हुई है।
ट्रेड सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये आमिर खान की चीन में जबरदस्त शुरुआत है और ये फिल्म चीन के बॉक्स ऑफिस पर नंबर टू ओपनर बन गई। नितेश तिवारी डायरेक्ट दंगल ने चीन में पहले दिन 2.05 मिलियन डॉलर यानि 13 करोड़ 19 लाख रूपये की कमाई की है। इससे पहले आमिर की पी के चीन में रिलीज़ हुई थी और 100 करोड़ से ज़्यादा का कारोबार किया । दंगल को चीन में करीब 8000 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया वो भी तब , जब चीन की सबसे बड़ी थियेटर चेन वांडा ग्रुप ने दंगल लगाने से मना कर दिया। चीन में विदेशी फिल्मों के लिए सख्त नियम हैं और बिना सरकार की परमिशन के कोई फिल्म रिलीज़ नहीं होती। चीन में फॉरेन फिल्मस के लिए हर साल 34 फिल्मों का कोटा होता है। पहले इंडिया को सिर्फ दो फिल्में रिलीज़ करने की छूट थी जिसे बढा कर अब चार कर दिया गया है।यह भी पढ़ें: फातिमा सना शेख ही आमिर के साथ ठगेंगी हिंदुस्तान
आमिर खान की दंगल , पहलवान महावीर सिंह फोगट और उनकी बेटियों गीता और बबीता के जीवन से जुडी कहानी है जिसका वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन 730 करोड़ है।