'दंगल' ने 10 दिन बाद तोड़ डाला एक और रिकॉर्ड, 300 करोड़ सेे बस इतना दूर!
दंगल ने सलमान ख़ान की फ़िल्म बजरंगी भाईजान को पीछे छोड़ दिया है, जिसने दस दिन में 241 करोड़ का कलेक्शन किया था।
By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Mon, 02 Jan 2017 12:16 PM (IST)
मुंबई। 2016 की आख़िरी बिग रिलीज़ दंगल बॉक्स ऑफ़िस पर तमाम रिकॉर्ड चकनाचूर कर रही है। रिलीज़ के दस दिन बाद घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर दंगल का कुल कलेक्शन 270 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है। ओवरसीज़ में भी दंगल का जलवा बरकरार है और फ़िल्म ने 2016 ख़त्म होते-होते लगभग 131 करोड़ जमा कर लिए थे।
आमिर ख़ान की फ़िल्म दंगल 2016 की मोस्ट अवेटिड फ़िल्मों में शामिल थी और जब ये रिलीज़ हुई तो ये साबित भी हो गया कि आमिर की फ़िल्मों का इंतज़ार ना दर्शकों के लिए फ़िजूल होता है और ना ही प्रोड्यूसर्स के लिए। वैसे दंगल को आमिर ख़ान ने को-प्रोड्यूस भी किया है। साल की आख़िरी बड़ी फ़िल्म दंगल 23 दिसंबर को क्रिसमस के मौक़े पर रिलीज़ हुई और फ़िल्म ने पहले दिन से ही रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए थे। बीते रविवार यानि साल 2017 के पहले दिन दंगल को सिनेमाघरों में 10 दिन पूर हो गए और इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर फ़िल्म का कलेक्शन 270.47 करोड़ हो गया, जो बेहद शानदार बताया जा रहा है। इसके साथ दंगल ने सलमान ख़ान की फ़िल्म बजरंगी भाईजान को पीछे छोड़ दिया है, जिसने दस दिन में 241 करोड़ का कलेक्शन किया था। 2016 की मोस्ट सक्सेसफुल फ़िल्म सलमान की सुल्तान 10 दिन में क़रीब 236 का कलेक्शन कर सकी थी। इसे भी पढ़ें- शाहिद-कंगना-सैफ़ की तरफ से ये है नए साल का तोहफ़ा इसके साथ दंगल ने रिलीज़ के दूसरे वीकेंड में में भी एक रिकॉर्ड बनाया है। दंगल ने शुक्रवार (30 दिसंबर) को 18.59 करोड़, शनिवार (31 दिसंबर) को 23.07 करोड़ और रविवार (1 जनवरी) को 31.27 करोड़ का बिजनेस मिलाकर दूसरे वीकेंड में 72.94 करोड़ का कुल कलेक्शन किया। 2016 में कई बॉलीवुड फ़िल्में इतनी रकम अपने पहले वीकेंड में भी जमा नहीं कर सकीं थीं।
इसे भी पढ़ें- इंस्तांबुल आतंकी हमले में प्रोड्यूसर की मौत, सदमे में बॉलीवुड! आंकड़े बता रहे हैं कि दर्शकों ने नए साल का स्वागत दंगल के साथ किया है। अगर ओवरसीज़ की बात करें तो वहां भी आमिर की इस फ़िल्म का डंका बज रहा है। 9 दिन में फ़िल्म लगभग 131 करोड़ इंटरनेशनल बॉक्स ऑफ़िस पर इकट्ठा कर चुकी है।