लंदन में 'डीडीएलजे' बनी 100 सालों में सबसे अजीज
फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' भारतीय दर्शकों की पहली पसंद तो है ही लेकिन अब इस फिल्म को लंदन के लोगों ने भी पिछले 100 सालों में अपनी सबसे लोकप्रिय फिल्म करार दे दिया है। लंदन में हिंदी सिनेमा ने सनोना की ओर से एक ऑनलाइन सर्वे कराया था, इसी सर्वे के मुताबिक दर्शकों ने डीडीएलजे को सबसे फेबरेट फिल्म के तौर पर वोट दि
By Edited By: Updated: Thu, 09 May 2013 12:37 PM (IST)
नई दिल्ली। फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' भारतीय दर्शकों की पहली पसंद तो है ही लेकिन अब इस फिल्म को लंदन के लोगों ने भी पिछले 100 सालों में अपनी सबसे लोकप्रिय फिल्म करार दे दिया है। लंदन में हिंदी सिनेमा ने सनोना की ओर से एक ऑनलाइन सर्वे कराया था, इसी सर्वे के मुताबिक दर्शकों ने डीडीएलजे को सबसे फेवरेट फिल्म के तौर पर वोट दिए हैं।
पोर्टल के मुताबिक इस फिल्म को 47 फीसद वोट मिले हैं। सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक और ट्विटर पर लोगों ने इसी फिल्म को अधिक वोट देकर सबसे फेवरेट बनाया है। हिंदी सिनेमा के 100 साल पूरे होने के अवसर पर ये सर्वे कराया गया था। वैसे तो सिर्फ डीडीएलजे को ही नहीं बल्कि ऐसी दस हिंदी फिल्मों को लोकप्रियता के आधार पर वोट दिए गए हैं। लेकिन राज और सिमरन की बात ही कुछ और थी। शाहरुख और काजोल की जोड़ी का जादू सिर्फ भारत में नहीं बल्कि ओवरसीज में अब तक चल रहा है।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर