नोटबंदी ने सुस्त की 'डियर ज़िंदगी' की रफ़्तार? इतने करोड़ की ओपनिंग!
इससे पहले 2014 की फ़िल्म 'हाईवे' में आलिया भट्ट ने सेंट्रल करेक्टर निभाया था और इम्तियाज़ अली निर्देशित उस फ़िल्म ने 3.75 करोड़ की ओपनिंग ली थी।
By Manoj KumarEdited By: Updated: Sat, 26 Nov 2016 01:24 PM (IST)
मुंबई। ज़िंदगी के फलसफ़े को समझाती शाह रूख़ ख़ान और आलिया भट्ट की फ़िल्म 'डियर ज़िंदगी' दर्शकों को पसंद आ रही है। फ़िल्म ने रिलाज़ के पहले दिन ठीकठाक कलेक्शन किया है।
25 नवंबर को सिनेमाघरों में पहुंची डियर ज़िंदगी ने 8.75 करोड़ की ओपनिंग ली है। फ़िल्म के ज़ॉनर को देखते हुए इसे सिर्फ़ 1200 स्क्रींस पर ही रिलीज़ किया गया था। फ़िल्म ने मल्टीप्लेक्सेज में बेहतर कारोबार किया है। 'डियर ज़िंदगी' में पहली बार शाह रूख़ ने आलिया के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया है। फ़िल्म की कहानी ज़िंदगी को लेकर आलिया के कन्फ़्यूज़ंस और शाह रूख़ की नसीहतों पर टिकी है। दिलचस्प बात ये है कि डियर ज़िंदगी को क्रिटिक्स का मिक्स्ड रिस्पांस मिला है।नोटबंदी के बावजूद फ़ोर्स 2 ने पहले हफ़्ते में कमा लिए इतने करोड़ डायरेक्टर गौरी शिंदे की ये दूसरी फ़िल्म है। 2012 में उन्होंने 'इंग्लिश विंग्लिश' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। श्रीदेवी स्टारर ये फ़िल्म हिट फ़िल्मों में शामिल है। 'इंग्लिश विंग्लिश' ने महज़ 2.5 करोड़ की ओपनिंग ली थी, मगर कंटेंट के दम पर फ़िल्म ने 40 करोड़ का लाइफ़ टाइम कलेक्शन किया था। ज़ाहिर है कि डेब्यू फ़िल्म की तुलना में 'डियर ज़िंदगी' ने काफी बेहतर कलेक्शन किया है।
शाह रूख़ ख़ान क्यों कर रहे हैं आलिया भट्ट की बेटी का इंतज़ार वहीं, इससे पहले 2014 की फ़िल्म 'हाईवे' में आलिया भट्ट ने सेंट्रल करेक्टर निभाया था और इम्तियाज़ अली निर्देशित उस फ़िल्म ने 3.75 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि तकरीबन 27 करोड़ का लाइफ़ टाइम कलेक्शन किया था। उस लिहाज़ से 'डियर ज़िंदगी' ने काफी अच्छी शुरुआत की है। हालांकि इस बार आलिया को शाह रूख़ जैसे सुपर स्टार का साथ मिला है, जिसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। वीकेंड में फ़िल्म के कलेक्शंस बेहतर रहने की उम्मीद की जा सकती है।