Move to Jagran APP

दीपिका पादुकोण समेत ये एक्ट्रेसेज़ हो चुकी हैं ट्रोलिंग का शिकार

सवाल ये है कि फोटोशूट की तस्वीरों को लेकर दीपिका को ट्रोल करना कितना सही है, जबकि ये उनके प्रोफे़शन का हिस्सा है।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Mon, 12 Jun 2017 11:28 AM (IST)
Hero Image
दीपिका पादुकोण समेत ये एक्ट्रेसेज़ हो चुकी हैं ट्रोलिंग का शिकार
मुंबई। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ सोशल मीडिया में अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होते रहते हैं। कभी विचारों को लेकर, तो कभी फ़ैशन के लिए, फॉलोअर्स उनकी टांग खिंचाई करने में कोई संकोच नहीं दिखाते। कुछ सेलेब्रिटीज़ इसे नज़रअंदाज़ करते देते हैं, तो कुछ तगड़ा जवाब देते हैं। 

ट्रोलिंग की ताज़ा शिकार दीपिका पादुकोण हुईं। दीपिका ने एक फोटोशूट की दो तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की हैं, जिनमें वो व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स पहने हुए दिख रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर किए जाने के कुछ देर बाद ही उन्हें वल्गर और बेशर्म जैसे ख़िताबों से नवाज़ा जाने लगा। दीपिका ने तो इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया, मगर उनके फ़ैंस ने हेटर्स की क्लास ज़रूर ले ली। 

यह भी पढ़ें: सोहेल संग शूटिंग में इमोशनल हुए सलमान, इन 6 फ़िल्मों दिखा चुके हैं भाईगीरी

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

सवाल ये है कि फोटोशूट की तस्वीरों को लेकर दीपिका को ट्रोल करना कितना सही है, जबकि ये उनके प्रोफे़शन का हिस्सा है। 

यह भी पढ़ें: फ़ैशनिस्ता सोनम कपूर आज मना रही हैं बर्थडे, देखिए उनकी क्यूट तस्वीरें

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

दंगल में अपनी अदाकारी के लिए तारीफ़ें बटोर चुकीं फ़ातिमा सना शेख को भी हाल ही में ज़बर्दस्त ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। फ़ातिमा का कुसूर था कि उन्होंने बीच किनारे बिकिनी में अपनी एक फोटो शेयर की थी। कुछ फॉलोअर्स इसीलिए उनकी पीछे पड़ गए कि रमज़ान के दिनों में वो कैसे ऐसी फोटो डाल सकती हैं। फ़ातिमा ने ये तस्वीर माल्टा से पोस्ट की थी, जहां वो इस समय ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान की शूटिंग कर रही हैं। हालांकि फ़ातिमा ने भी इस पर रिएक्ट करने के बजाय चुप रहना सही समझा और ट्रोलर्स को उनके फ़ैंस ने करारा जवाब दिया।

यह भी पढ़ें: शाह रुख़ पर बक़ाया रणबीर के 5000, वसूलने जाएंगे मन्नत

A post shared by Fatima Sana Shaikh (@fatimasanashaikh) on

अपने पहनावे को लेकर ट्रोलिंग का शिकार होने वालों में प्रियंका चोपड़ा और ऐश्वर्या राय बच्चन भी शामिल हैं। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की थी। इस मीटिंग के दौरान प्रियंका ने फ्रॉकनुमा ड्रेस पहनी हुई थी, जो काफ़ी सहज और सभ्य लग रही थी, मगर ट्रोलर्स ने प्रियंका को यहां भी नहीं बख़्शा।

यह भी पढ़ें: केदारनाथ से शुरू होगा सारा अली ख़ान का फ़िल्मी करियर

उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ मीटिंग के लिए प्रिंयका की लेग-रिवीलिंग ड्रेस की चॉइस को लेकर उन्हें ख़ूब भला-बुरा कहा, मगर प्रियंका ने ट्रोलिंग करने वालों को अपनी एक और लेग-रिवीलिंग तस्वीर पोस्ट करके करारा जवाब दिया। 

यह भी पढ़ें: कटरीना कैफ़ समेत ये 5 एक्ट्रेसेज़ पब्लिक में हुईं मोलेस्ट

Comme de garçon meets the #metgala2017 meets #ralphlauren .. when you gotta do u!! .. @cristinaehrlich ❤️🖤

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

ख़ास बात ये, इस तस्वीर में प्रियंका के साथ उनकी मॉम मधु चोपड़ा भी वैसी ही ड्रेस पहने हुए थीं। इस साल कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल में प्रियंका चोपड़ा ने ट्रेंच कोट पहना, जिसको लेकर उनकी ख़ूब खिंचाई की गई। 

यह भी पढ़ें: प्रियंका की दूसरी मराठी फ़िल्म काय रे रास्कला का पोस्टर जारी, क्या है नारियल का राज़

Legs for days.... #itsthegenes with @madhuchopra nights out in #Berlin #beingbaywatch

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

एक फ़ैशन मैगज़ीन के कवर पर अपनी फोटो के लिए पिछले साल भी प्रियंका को ट्रोल किया गया था। इस फोटो में ट्रोलर्स ने प्रियंका की आर्म-पिट्स को फोटोशॉप का कमाल बताते हुए खिंचाई की थी। कान फ़िल्म फ़ेस्विटल में गईं ऐश्वर्या को पिछले साल उनकी पर्पल लिपस्टिक के लिए ट्रोल किया गया था, तो इस साल गाउन के लिए सोशल मीडिया में उन्हें ट्रोल किया गया। फ़ेस्टिवल से ऐश की तस्वीरें सोशल मीडिया में आने के साथ ही ट्रोलर्स ने हमला बोल दिया। किसी ने उसे अम्ब्रेला बताया तो किसी ने इसे पैराशूट का नाम दिया। इस ड्रेस को लेकर कुछ मीम भी बनाए गए। 

यह भी पढ़ें: हॉलीवुड फ़िल्म When Harry Met Sally की कॉपी तो नहीं जब हैरी मेट सेजल

A post shared by Aishwarya Rai Bachchan 🔵 (@_aishwaryaraibachchan) on

'दंगल' में गीता फोगाट के बचपन का रोल निभाने वाली ज़ायरा वसीम भी ट्रोलर्स के निशाने पर रह चुकी हैं। ज़ायरा को कुछ महीने पहले जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती से मुलाक़ात का एक फोटो शेयर करने के लिए ट्रोल किया गया था। ट्रोल करने वालों को इस बात से एतराज़ था कि ज़ायरा ने महबूबा से मीटिंग क्यों की, क्योंकि उस वक़्त घाटी के हालात ख़राब चल रहे थे। मामला इतना बढ़ा कि ज़ायरा को माफ़ी मांगनी पड़ी। 

यह भी पढ़ें: डिंपल कपाड़िया से सोनाक्षी सिन्हा तक, मिलिए बॉलीवुड की कलम वाली बाइयों से