Move to Jagran APP

अगर किसी ने दीपिका पादुकोण की इस हालत में फोटो खींची तो...

दीपिका ने माना कि अब प्राइवेट को कुछ रहा ही नहीं। घर से कदम बाहर रखो तो सबकुछ पब्लिक हो जाता है। हर आदमी तस्वीरें खिंचवाने की बात को अपने तरीके से लेता है।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Tue, 13 Dec 2016 04:43 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की बहुत बड़ी सिलेब्रिटी हैं और वो जानती हैं कि घर से कदम बाहर निकालते ही उनका कोई प्राइवेट मोमेंट नहीं रहने वाला है। फिर भी मस्तानी को ये गंवारा नहीं कि सोते वक्त कोई उनका फोटो निकाले।

दिल्ली में एक इवेंट के सिलसिले में दीपिका पादुकोण और माधुरी दीक्षित एक थी मंच मौजूद थीं। इस दौरान जब फोटो निकले जाने की बात निकली तो दीपिका ने बता दिया कि उन्हें तस्वीरें खिंचवाने से कोई परहेज नहीं है लेकिन जब वो सो रही हों और उनका मुंह खुला हो , तो ऐसे में फोटो खीचे जाने पर उन्हें बहुत बुरा लगेगा। इस दौरान दीपिका ने फोटोग्राफी को लेकर बहुत सारा ज्ञान बांटा। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफर्स के हर जगह तस्वीरें लेने की बात तो समझ में आती है लेकिन पता नहीं क्यों लोग मोबाइल से तस्वीर लेते हैं। सबके पास मोबाईल होता है कोई भी किसी की फोटो किसी भी वक्त खींच लेता है। एक बार जब फ्लाइट में वो सो कर उठी ही थीं तभी एयरहोस्टिस ने एक फोटो लेने की गुज़ारिश की। दीपिका ने कहा " मैं मना नहीं करना चाहती थी लेकिन सो कर उठने की हालत में ऐसा करना ठीक नहीं हैं।"

कृति सेनोन की ये तस्वीर जरूर देखिए , पता चल जाएगा कहां जा रहे हैं 2000 के नोट

दीपिका ने माना कि अब प्राइवेट को कुछ रहा ही नहीं। घर से कदम बाहर रखो तो सबकुछ पब्लिक हो जाता है। हर आदमी तस्वीरें खिंचवाने की बात को अपने तरीके से लेता है। कुछ को मज़ा आता है कुछ के लिए जैसे सज़ा हो जाती है। इस बात पर माधुरी दीक्षित ने कहा कि कभी कभी अगर आप फैन्स को नहीं कहते हो वो समझ भी जाते हैं। दरअसल आज दौर में हर फिल्म स्टार ये समझता है कि चार-दिवारी के भीतर भी कभी कभी उसके लिए अपने निजी पल चुनना मुश्किल होता है और ऐसे में उसे मीडिया और फैन्स का हर हाल में सामना करना ही होगा।