Move to Jagran APP

दीपिका पादुकोण ने उठाई इतनी बड़ी जिम्‍मेदारी, क्‍या हो पाएंगी सफल?

दीपिका पादुकोण इन दिनों बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड दोनों जगहों पर व्‍यस्‍त हैं, इसके बावजूद उन्‍होंने अपने काम के साथ-साथ यह बड़ी जिम्‍मेदारी उठाने का फैसला किया है।

By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Thu, 08 Sep 2016 06:31 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली (जेएनएन)। दीपिका पादुकोण ने यह तय किया है कि उनके आस-पास के लोग खूब हंसे। जी हां ! वks इस बात का पूरा ख्याल रखेंगी कि उनके आस-पास के लोग हमेशा हंंसते रहें। दीपिका जब अपनी फिल्मोंं की तैयारी कर रही होती हैंं या जब फिल्म शूट करती हैं या फिर ब्रांड एंडोर्समेंट्स करती हैंं तो वो दिन में 9 से 10 घंटे काम करती हैं। काम के दौरान उनके टीम मेंबर्स उनके आस पास ही होते हैं। तो बस उन सबके लिए दीपिका ने यह तय किया है कि वो अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगी कि लोग ज्यादा से ज्यादा हंंसे और धीरे-धीरे इसे अपनी आदत बना लें।

दीपिका ने विन डीजल को सिखाया हिंदी में 'आई लव यू' बोलना, देखें वीडियो

दीपिका बैंगलोर में पली बढ़ी हैं और मुम्बई में अकेले रहती हैं। इसीलिए वो अपने टीम मेंबर्स को अपने परिवार का हिस्सा ही मानती हैं। इन्हीं लोगों को खुश रखने की जिम्मेदारी दीपिका ने अपने ऊपर ली है, ताकि उन सबकी लाइफ में सकारात्मक परिवर्तन आए।

तस्वीरें : ऐश्वर्या राय ने भारी भीड़ के बीच बेटी आराध्या को कराए गणपति के दर्शन

दीपिका का कहना है, 'मुस्कुराहट होती ही इतनी जादुई है। हम लोग कभी महसूस ही नहीं करते कि हंंसने से हमारी ज़िन्दगी में कितना सकारात्मक बदलाव आता है। हमारे आस-पास के लोगों की ज़िन्दगी भी उस से प्रभावित होती हैं। जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और उसी स्ट्रेस के समय में हमे कोशिश करनाा चाहिए कि हम ज्यादा से ज्यादा हंंसें और औरों की जिंदगी को पॉजिटिव बनाएं।' इससे पहले दीपिका ने एक संस्था भी बनाई है, जिसमें लोगों को तनाव से लड़ने की सीख दी जाती है। उन्हें जीवन जीने के तरीके सिखाए जाते हैं।