Move to Jagran APP

पद्मावती विवाद: दीपिका पादुकोण ने GES सम्मेलन का न्यौता ठुकराया

इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इंवाका ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 28 नवंबर को सम्मलेन के उद्घाटन सत्र का हिस्सा बनने वाले हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Wed, 22 Nov 2017 06:47 AM (IST)
Hero Image
पद्मावती विवाद: दीपिका पादुकोण ने GES सम्मेलन का न्यौता ठुकराया
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को लेकर काफ़ी विरोध हो रहे हैं। दीपिका पादुकोण पर व्यक्तिगत ताने कसे जा रहे हैं। ऐसे में फिल्म की रिलीज तारीख तो आगे बढ़ा ही दी गयी है। एक और नयी ख़बर यह आ रही है कि दीपिका ने जल्द ही होने वाले एक बड़े सम्मेलन से नाम वापस ले लिया है।

जी हां, ख़बर है कि पद्मावती को लेकर जारी विवाद का यह असर है कि हैदराबाद में हो रही ग्लोबल एंट्रेप्रेन्योर समिट में दीपिका ने शामिल ना होने का निर्णय ले लिया है। तेलंगाना सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि दीपिका ने नाम वापस ले लिया है। हालांकि दीपिका ने यह निर्णय क्यों लिया है, इसके कारणों का खुलासा नहीं किया है। दीपिका को हॉलीवुड टू नॉलीवुड टू बॉलीवुड: द पाथ टू मूवी मेकिंग सेशन में बतौर वक्ता शामिल होने के लिए बुलाया गया था। बता दें कि इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इंवाका ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 28 नवंबर को सम्मलेन के उद्घाटन सत्र का हिस्सा बनने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: राजपूतों का विरोध या सेंसर बोर्ड का दवाब, क्यों टली पद्मावती की रिलीज़

इतने महत्वपूर्ण आयोजन में दीपिका के शामिल ना होने की वजह पद्मावती विवाद या कुछ और है, इसका फ़िल्म अंदाज़ा लगाना मुश्किल है। हालांकि चर्चा इस बात की भी है कि पद्मावती मामले में सरकार के ढुलमुल रवैए के ख़िलाफ़ अपनी नाख़ुशी ज़ाहिर करने के लिए दीपिका सम्मेलन में नहीं जा रही हैं। बता दें कि अमेरिकाऔर भारत की को-होस्ट के रूप में जीईएस का विषय वुमेन फर्स्ट प्रॉस्पेरिटी फॉर आॅल है, जहां दुनियाभर से 1500 उद्यमी और निवेशक तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।